Viral Video: इंडिगो थप्पड़कांड में नया मोड़- आरोपी सस्पेंड, पीड़ित यात्री लापता

इंडिगो फ्लाइट में थप्पड़कांड का वीडियो वायरल हो रहा है। आरोपी यात्री को निलंबित कर दिया गया है। लेकिन पीड़ित हुसैन मजूमदार अब लापता है। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज।

लकाता से बड़ी खबर सामने आई है। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में थप्पड़कांड का वीडियो वायरल होने के बाद अब नया मोड़ आ गया है। एयरलाइन ने शनिवार को बयान जारी करते हुए उस यात्री को सभी इंडिगो उड़ानों से सस्पेंड कर दिया है, जिसने फ्लाइट के अंदर एक सह-यात्री को थप्पड़ मारा था।

यह घटना 1 अगस्त को इंडिगो की उड़ान संख्या 6E-2387 में घटी, जो मुंबई से कोलकाता होते हुए सिलचर जा रही थी। फ्लाइट के दौरान असम के रहने वाले 32 वर्षीय हुसैन अहमद मजूमदार को घबराहट का दौरा पड़ा। लैंडिंग के बाद जब क्रू मेंबर उन्हें विमान से बाहर ले जा रहे थे, तभी अचानक एक सह-यात्री ने आकर मजूमदार को जोरदार थप्पड़ मार दिया।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रू सदस्य हालात को संभालने की कोशिश कर रहे हैं, और एक अन्य यात्री हमले का विरोध भी कर रहा है।


इंडिगो ने बयान में कहा है कि, "हम अपने यात्रियों और क्रू की सुरक्षा और सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। जांच के बाद, आरोपी यात्री को नियमानुसार इंडिगो की सभी उड़ानों से निलंबित कर दिया गया है।"

एयरलाइन ने इस हरकत को "पूरी तरह अस्वीकार्य" बताया और यह भी पुष्टि की कि आरोपी यात्री को कोलकाता पहुंचते ही CISF को सौंप दिया गया था।

लेकिन अब इस मामले ने और भी गंभीर रूप ले लिया है। जिस मजूमदार को थप्पड़ मारा गया था- वह अब लापता है। उसके परिवार का दावा है कि वह सिलचर नहीं पहुंचा और उसका मोबाइल फोन भी बंद है। परिजनों ने असम के कछार जिले के उदारबोंड थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

CISF और हवाई अड्डा प्रशासन को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई है। मजूमदार की तलाश जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story