IndiGo Flight Crisis: आज भी कई फ्लाइट रद्द, PM मोदी ने जताई चिंता; सरकार ने विंटर शेड्यूल घटाया

IndiGo Flight Crisis LIve Updates
X

IndiGo Flight Crisis LIve Updates

IndiGo फ्लाइट संकट कम नहीं हो रहा है। पिछले हफ्ते से अब तक 4,500 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं। मंगलवार को भी कई उड़ानों को रद्द करना पड़ा। सरकार ने इंडिगो के विंटर शेड्यूल में कटौती का फैसला किया। जानें लेटेस्ट अपडेट।

IndiGo Flight Crisis Live Update: देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन इंडिगो अभी भी गंभीर फ्लाइट संकट से जूझ रही है। मंगलवार को 270 से अधिक IndiGo फ्लाइट्स रद्द हो गईं, जिनमें बेंगलुरु में 121, हैदराबाद में 58 और चेन्नई में 41 उड़ानें शामिल रहीं। व्यापक कैंसिलेशन और देरी को देखते हुए केंद्र सरकार ने इंडिगो के विंटर फ्लाइट शेड्यूल में कटौती करने का फैसला किया है और रूट्स को अन्य ऑपरेटरों को आवंटित किया जाएगा।

बता दें कि इंडिगो भारत के घरेलू एविएशन सेक्टर में 60% मार्केट शेयर रखती है और विंटर शेड्यूल में रोजाना 2,200 फ्लाइट्स चलाती है, लेकिन अब इस संख्या को कम किया जाएगा। अनुमान है कि प्रतिदिन कम से कम 100 फ्लाइट्स को शेड्यूल से हटाया जा सकता है, हालांकि आधिकारिक आंकड़ा अभी जारी नहीं किया गया है।

पिछले हफ्तेसे शुरू हुए इस संकट में अब तक 4,500 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं, जबकि एयरलाइन का दावा है कि स्थिति सामान्य हो रही है। इसके बावजूद सोमवार को भी 500 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जिससे हजारों यात्री देशभर के एयरपोर्ट्स पर फंसे रहे।

क्यों आई ऐसी नौबत?

इंडिगो संकट की मुख्य वजह Flight Duty Time Limitations (FDTL) के दूसरे चरण को समय पर लागू न कर पाना बताया जा रहा है। नए नियमों के अनुसार पायलटों के आराम की अवधि बढ़ाई गई है और रात में लंबी ड्यूटी की सीमाओं को सख्त किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिगो पायलटों की कमी के चलते नई शर्तों को संभाल नहीं पाई, जिसके कारण इतनी बड़ी संख्या में कैंसिलेशन शुरू हुए।

इस मुद्दे पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने संसद में कहा कि इंडिगो ने 1 दिसंबर की महत्वपूर्ण बैठक में किसी संभावित समस्या की जानकारी नहीं दी थी और संकट एयरलाइन की 'आंतरिक व्यवस्था" के कारण पैदा हुआ, न कि सरकारी नियमों के चलते। सरकार ने पायलट रोस्टर पर दबाव कम करने के लिए FDTL के कुछ नियमों, खासकर नाइट ड्यूटी और साप्ताहिक विश्राम से जुड़े प्रावधानों में अस्थायी ढील भी दी है। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि इंडिगो के 2,200 फ्लाइट वाले विंटर शेड्यूल को निश्चित रूप से कम किया जाएगा।

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यात्रा से पहले टिकट स्टेटस और फ्लाइट अपडेट्स जरूर जांचें ताकि अंतिम समय की परेशानी से बचा जा सके।

पल-पल की अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग पर विजिट करें।

Live Updates

  • 9 Dec 2025 7:02 PM

    हालात नियंत्रण में, 90% बैगेज आज भेजे जाएंगे- सिविल एविएशन का दावा

    इंडिगो फ्लाइट्स के लगातार कैंसल होने के बीच सिविल एविएशन मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी मधु सूदन शंकर ने कहा कि वे सरप्राइज जांच के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे और हालात अब नियंत्रण में हैं। उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने एयरपोर्ट ऑपरेटर्स और ATC मैनेजर्स सहित सभी प्रमुख स्टेकहोल्डर्स से बैठक की है।

    शंकर ने कहा कि देरी और कैंसिलेशन का सबसे ज्यादा असर मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, कोच्चि, गोवा और लखनऊ जैसे बड़े रूट्स पर देखा जा रहा है, हालांकि हालात में सुधार भी दर्ज किए गए हैं।

    उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर मौजूद 780 बैगेज में से करीब 90% बैग अगले 24 घंटों में यात्रियों को भेज दिए जाएंगे। साथ ही यात्रियों को छह घंटे पहले ही अपडेट देकर एयरपोर्ट आने से बचाने की कोशिश की जा रही है।


  • 9 Dec 2025 5:04 PM

    कांग्रेस सांसद के. सी. वेणुगोपाल ने जांच की मांग की

    कांग्रेस सांसद के. सी. वेणुगोपाल ने इंडिगो फ्लाइट्स में रुकावट पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु के बयान पर कहा, "इस मामले में छिपी हुई बातें हो रही हैं। इसकी जांच होनी चाहिए। हमें पूरा जवाब चाहिए कि क्या एक्शन लेना है। हमारे देश में लोग परेशान हैं।"


  • 9 Dec 2025 5:03 PM

    उड़ानें पटरी पर लौटीं, बैगेज डिलीवरी भी लगभग पूरी

    IndiGo ने पुष्टि की है कि नेटवर्क में लगातार सुधार के बाद अब ऑपरेशन्स पूरी तरह बहाल हो चुके हैं और वेबसाइट पर दिख रही सभी उड़ानें तय समय के मुताबिक ऑपरेट होंगी। एयरलाइन के मुताबिक एयरपोर्ट पर अटके लगभग सभी बैग्स ग्राहकों तक पहुंचा दिए गए हैं और बचे हुए बैग्स की डिलीवरी जल्द पूरी कर दी जाएगी। कंपनी आज 1800 से ज्यादा फ्लाइट्स ऑपरेट कर रही है, जो 138 स्टेशंस को जोड़ रही हैं, जबकि कल लगभग 1900 फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी।


    IndiGo ने कहा कि ऑपरेशन्स को ऑप्टिमाइज करने के बाद ऑन-टाइम परफॉर्मेंस भी नॉर्मल लेवल पर लौट आई है। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कैंसिलेशन पर ‘No Questions Asked’ फुल रिफंड की ऑटोमैटिक प्रक्रिया भी वेबसाइट पर लागू कर दी गई है।

  • 9 Dec 2025 4:48 PM

    फ्लाइट शेड्यूल अब पूरी तरह सामान्य: IndiGo के CEO

    IndiGo के CEO पीटर एल्बर्स ने कहा है कि देशभर में एयरलाइन के ऑपरेशन्स अब पूरी तरह नॉर्मल हो चुके हैं और फ्लाइट शेड्यूल सामान्य स्थिति में लौट आया है।


  • 9 Dec 2025 3:01 PM

    मुंबई एयरपोर्ट पर स्थिति कंट्रोल में

    नागरिक उड्डयन मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी मधु सुदान शंकर ने मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट का सर्प्राइज चेक किया और रिपोर्ट दी कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने मीडिया से कहा, ''मैं यहां अचानक निरीक्षण के लिए आया था। सभी स्टेकहोल्डर्स, विशेषकर एयरपोर्ट ऑपरेटर्स और ATC कंट्रोल मैनेजर्स के साथ चर्चा की गई।''

    शंकर ने बताया कि घरेलू उड़ानों में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र हैं मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, कोच्चि, गोवा और लखनऊ। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर उपलब्ध 780 बैगेज में से 90% कल तक यात्रियों तक पहुँच जाएगा, जबकि शेष 10% अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाएगा।

    साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यात्रियों को उनकी उड़ान समय से छह घंटे पहले सूचना दी जा रही है ताकि वे एयरपोर्ट पर बिना किसी परेशानी के पहुँच सकें।

  • 9 Dec 2025 2:58 PM

    इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन पर पीएम मोदी ने जताई चिंता

    केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने बताया कि आज आयोजित एनडीए पार्लियामेंट्री पार्टी मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिगो की लगातार फ्लाइट कैंसिलेशन को लेकर अपनी चिंता जताई। रिजिजू के अनुसार, प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि लोगों को परेशान नहीं होना चाहिए और किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। नियम और कानून अच्छे हैं, लेकिन सिस्टम सुधारते समय जनता को परेशान करना सही नहीं है।

  • 9 Dec 2025 2:27 PM

    इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन का सिलसिला आज भी जारी

    इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल होने का संकट मंगलवार को भी जारी रहा। सुबह 10:30 बजे तक बेंगलुरु और हैदराबाद से 180 से अधिक फ्लाइट्स रद्द की जा चुकी थीं, जिससे यात्रियों को एयरपोर्ट पर भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

  • 9 Dec 2025 2:26 PM

    सरकार ने 10 बड़े एयरपोर्ट पर सीनियर अफसरों को तैनात किया

    केंद्र सरकार ने इंडिगो फ्लाइट संकट के बीच मौजूदा हालात की जांच और यात्रियों को हो रही परेशानियों का पता लगाने के लिए 10 बड़े एयरपोर्टों पर सीनियर अधिकारियों को तैनात किया है। ये अफसर डिप्टी सेक्रेटरी, डायरेक्टर और जॉइंट सेक्रेटरी लेवल के हैं। तैनात किए गए एयरपोर्टों में मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे, गुवाहाटी, गोवा और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं, जहां वे फ्लाइट संचालन और यात्रियों की सुविधा की निगरानी करेंगे।

  • 9 Dec 2025 2:21 PM

    ऑपरेशन तेजी से स्थिर हो रहे हैं: लोकसभा में उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू

    इंडिगो संकट पर लोकसभा में बोलते हुए, केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा, "ऑपरेशन तेजी से स्थिर हो रहे हैं, सुरक्षा पूरी तरह से लागू है, इंडिगो को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।"

  • 9 Dec 2025 2:18 PM

    अगरतला एयरपोर्ट पर आज 5 IndiGo फ्लाइट्स रद्द

    अगरतला एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार आज यानी मंगलवार को पांच IndiGo फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। एयरपोर्ट डायरेक्टर केएम नेहरा ने PTI को बताया कि IndiGo ने आज अगरतला से पांच उड़ानें रद्द की हैं। शेष छह उड़ानें निर्धारित शेड्यूल के अनुसार संचालित हो रही हैं। यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट स्टेटस की पुष्टि करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story