Live

IndiGo Flight Cancellation: आज 650 फ्लाइट्स रद्द, चेन्नई में 38 उड़ानें कैंसिल, DGCA ने इंडिगो के CEO को जारी किया नोटिस

IndiGo Flight Cancellation Live
X

IndiGo Flight Cancellation Live

IndiGo इन दिनों गंभीर परिचालन संकट का सामना कर रही है। चेन्नई में 38 और हैदराबाद में 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो गई हैं। DGCA ने CEO पीटर एल्बर्स को नोटिस जारी किया है। मंत्रालय ने किराया कैप और रिफंड को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं।

IndiGo Flight Cancellation Live Updates: देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइन इंडिगो के परिचालन संकट का आज छठा दिन है। हालांकि कंपनी ने दावा किया है कि उसने 95% नेटवर्क कनेक्टिविटी बहाल कर ली है, लेकिन रविवार को फिर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई हैं, जिनमें चेन्नई में 38 और हैदराबाद में 100 से अधिक फ्लाइट शामिल हैं। इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

DGCA ने IndiGo के CEO पीटर एल्बर्स को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है, जिसमें कहा गया है कि योजना, निगरानी और संसाधन प्रबंधन में गंभीर चूक हुई है। यह संकट पिछले कई वर्षों में देश के एविएशन सेक्टर की सबसे बड़ी समस्या मानी जा रही है।

अब तक 2,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द

मंगलवार से अब तक इंडिगो 2,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर चुकी है, जबकि कई उड़ानों में लंबी देरी भी हो रही है। कई यात्रियों को एयरपोर्ट पर रात बितानी पड़ी और उनके सामान भी छूट गए हैं।

इस स्थिति के बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने रविवार रात 8 बजे तक सभी प्रभावित यात्रियों को रिफंड जारी करने का सख्त आदेश दिया है। साथ ही एयरलाइन को दो दिनों के भीतर बिछड़ा सामान यात्रियों तक पहुँचाने का निर्देश दिया गया है।

तेजी से बढ़ रहे टिकट किराए पर भी मंत्रालय ने हस्तक्षेप किया है और देश की सभी घरेलू मार्गों पर अस्थायी किराया कैप लागू कर दिया है, जो स्थिति सामान्य होने तक लागू रहेगा।

IndiGo की ओर से कहा गया कि शनिवार को 1,500 उड़ानें संचालित की गईं और 95% कनेक्टिविटी दोबारा स्थापित हो चुकी है। कंपनी ने एक बार फिर यात्रियों से असुविधा के लिए माफी भी मांगी।

Live Updates

  • 7 Dec 2025 2:18 PM

    दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की नई एडवाइजरी

    IndiGo Flight Cancellation Live Updates: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि एयरलाइन की फ्लाइट्स में अभी भी देरी संभव है, इसलिए एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले यात्री अपनी फ्लाइट का ताजा स्टेटस जरूर चेक कर लें ताकि असुविधा से बचा जा सके। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि देरी को कम करने और यात्रियों के लिए सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं। जरूरत पड़ने पर यात्रियों को मेडिकल और अन्य सहायता के लिए एयरपोर्ट के इन्फॉर्मेशन डेस्क पर संपर्क करने की सलाह भी दी गई है, जहां स्टाफ हर संभव मदद के लिए मौजूद है।

  • 7 Dec 2025 2:16 PM

    देशभर में IndiGo की 650 फ्लाइट्स रद्द

    IndiGo Flight Cancellation Live Updates: देशभर में फ्लाइट संकट के बीच रविवार को IndiGo ने 650 उड़ानें रद्द कर दीं। हालांकि एयरलाइन ने बयान जारी करते हुए बताया कि आज 7 दिसंबर को उसकी कुल 2,300 दैनिक उड़ानों में से 1,650 संचालित होने की तैयारी है। इंडिगो के अनुसार ऑन-टाइम परफॉर्मेंस में सुधार हुआ है जो कल के लगभग 30% से बढ़कर अब 75% पर पहुंच गया है। कंपनी ने यह भी कहा कि रिफंड और लगेज प्रोसेस पूरी तेजी से जारी है, चाहे टिकट सीधे इंडिगो से बुक किए गए हों या किसी अन्य प्लेटफॉर्म के माध्यम से।

  • 7 Dec 2025 1:18 PM

    नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का किया ऐलान

    IndiGo Flight Cancellation Live Updates: इंडिगो की उड़ानों में लगातार जारी कैंसलेशन के कारण यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) ने राहत भरी पहल की है और रविवार को घोषणा की कि यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे के मुख्य प्रवक्ता के मुताबिक सोमवार को दो स्पेशल ट्रेनें—एक डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली और दूसरी गुवाहाटी से हावड़ा के लिए चलाई जाएंगी। इसके अलावा अतिरिक्त यात्रियों को समायोजित करने के लिए 18 अलग-अलग ट्रेनों में कुल 20 कोच जोड़े जाएंगे, जिससे फ्लाइट व्यवधानों के बीच लोगों के यात्रा विकल्प बढ़ सकें।

  • 7 Dec 2025 1:15 PM

    इंडिगो संकट पर DGCA की बड़ी कार्रवाई, जांच समिति गठित

    IndiGo Flight Cancellation Live Updates: DGCA ने बड़ा कदम उठाते हुए मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित कर दी है। इस पैनल में संयुक्त महानिदेशक संजय के. ब्रम्हाणे, उप महानिदेशक अमित गुप्ता, सीनियर फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर कैप्टन कपिल मंग्लिक और फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर कैप्टन रामपाल शामिल हैं। समिति को 15 दिनों के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट और सिफारिशें DGCA को सौंपने का निर्देश दिया गया है, ताकि आवश्यक नियामक कार्रवाई की जा सके और सिस्टम को मजबूत किया जा सके।

  • 7 Dec 2025 1:12 PM

    आज 300 से ज्यादा IndiGo फ्लाइट्स रद्द

    IndiGo Flight Cancellation Live Updates: इंडिगो उड़ानों में चल रही अव्यवस्था रविवार, 7 दिसंबर को भी नहीं थमी और छठे दिन देशभर में 300 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं, जबकि एयरलाइन संचालन सामान्य करने के प्रयास जारी होने की बात कह रही है। PTI के अनुसार आज मुंबई एयरपोर्ट पर 112, दिल्ली में 109, हैदराबाद में 115, चेन्नई में 38 और अमृतसर में 11 उड़ानें रद्द हुई हैं। शुक्रवार को जहां इंडिगो को अपने 2,300 दैनिक संचालन में से करीब 1,600 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं, वहीं शनिवार को संख्या घटकर लगभग 800 पहुंची थी, लेकिन आज फिर कैंसलेशन में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिससे हजारों यात्री प्रभावित हैं।

  • 7 Dec 2025 1:08 PM

    दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की 109 फ्लाइट्स रद्द

    IndiGo Flight Cancellation Live Updates: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर IndiGo उड़ानों का संकट रविवार को भी नहीं थमा और कुल 109 फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं, जिससे यात्रियों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। यह व्यवधान छठे दिन तक जारी है, जबकि एयरलाइन का कहना है कि संचालन को सामान्य करने के प्रयास जारी हैं। बीते कुछ दिनों में भारी संख्या में कैंसलेशन और देरी के कारण हजारों यात्रियों को एयरपोर्ट पर फंसा रहना पड़ा है, जिससे हालात और तनावपूर्ण बने हुए हैं।

  • 7 Dec 2025 1:06 PM

    मुंबई एयरपोर्ट पर 112 फ्लाइट्स रद्द

    IndiGo Flight Cancellation Live Updates: रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर 112 फ्लाइट्स रद्द की गईं, जिससे यात्रियों की परेशानी लगातार बढ़ रही है। इसी बीच DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स को नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर बड़े पैमाने पर हुई इन उड़ान बाधाओं पर जवाब मांगा है, जबकि एयरलाइन संचालन सामान्य करने की कोशिशों में जुटी हुई है।

  • 7 Dec 2025 12:27 PM

    पुणे एयरपोर्ट पर हालात सुधरे

    IndiGo Flight Cancellation Live Updates: पुणे एयरपोर्ट पर अब स्थिति नियंत्रण में दिखाई दे रही है, हालांकि आज भी इंडिगो की लगभग 26 उड़ानें 13 आगमन और 13 प्रस्थान रद्द करनी पड़ीं। एयरलाइन के आधिकारिक बयान के मुताबिक 95% संचालन फिर से बहाल हो चुका है और कंपनी जल्द ही 1,500 फ्लाइट्स विभिन्न गंतव्यों पर संचालित करने के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है। फिलहाल इंडिगो ने 138 में से 135 डेस्टिनेशन पर सेवाएं दोबारा शुरू कर दी हैं, जिससे यात्रियों को राहत मिलने लगी है।

  • 7 Dec 2025 11:51 AM

    चेन्नई एयरपोर्ट पर IndiGo की 38 फ्लाइट्स रद्द

    IndiGo Flight Cancellation Live Updates: चेन्नई एयरपोर्ट पर IndiGo की करीब 38 फ्लाइट्स रद्द होने से यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


  • 7 Dec 2025 11:40 AM

    SpiceJet ने 22 अतिरिक्त फ्लाइट्स शुरू की

    IndiGo Flight Cancellation Live Updates: इंडिगो की चल रही परिचालन समस्या के बीच यात्रियों को राहत देने के लिए SpiceJet ने आज 7 दिसंबर को 22 अतिरिक्त फ्लाइट्स शुरू करने की घोषणा की है। ये उड़ानें मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और कोलकाता सहित कई रूट्स पर संचालित होंगी। इससे पहले शनिवार को भी एयरलाइन ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों सेक्टर्स पर कई अतिरिक्त सेवाएं शुरू की थीं। नई फ्लाइट्स की लिस्ट में दिल्ली, जयपुर, चेन्नई, दुबई, कोलकाता, बेंगलुरु, अयोध्या, गोवा, पटना, पुणे, उदयपुर, वाराणसी, अहमदाबाद समेत कई लोकप्रिय रूट शामिल हैं, जिससे यात्रियों को बढ़ती मांग और इंडिगो के कैंसलेशन के बीच वैकल्पिक विकल्प मिल सके।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story