IndiGo Crisis: इंडिगो संकट पर DGCA सख्त, CEO पीटर एल्बर्स को फिर किया तलब

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इन दिनों भारी परिचालन संकट से गुजर रही है। उड़ानें लगातार रद्द होने, यात्रियों की बढ़ती परेशानियों और एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी के बीच अब DGCA ने कड़ा रुख अपनाया है। नियामक ने इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स को गुरुवार दोपहर 3 बजे फिर से पेश होने का निर्देश दिया है।
DGCA ने साफ कहा है कि एयरलाइन ऑपरेशनल बाधाओं, फ्लाइट कैंसिलेशन, रिफंड की स्थिति, क्रू की उपलब्धता, और रिकवरी प्लान पर पूरा डेटा लेकर आए।
9वें दिन भी संकट जारी
इंडिगो की ओर से मंगलवार को “स्थिति सामान्य” होने का दावा तो किया गया, लेकिन बुधवार को स्थिति कुछ और ही दिखी। बैंगलुरू एयरपोर्ट से 61 उड़ानें रद्द 35 आगमन और 26 प्रस्थान की। यात्री सोशल मीडिया पर लगातार शिकायत कर रहे हैं कि फ्लाइट बिना बताए कैंसिल हो रही हैं, कई रूट पर टिकटों के दाम अचानक बढ़ गए हैं, और एयरपोर्ट पर भारी भीड़ जमा हो रही है।
सिक्योरिटी रूल्स बदले, लेकिन प्लानिंग फेल
1 दिसंबर से शुरू हुए इंडिगो संकट की असली वजह यह बताई जा रही है कि एयरलाइन नए सुरक्षा नियमों के अनुसार अपनी क्रू-ड्यूटी प्लानिंग समय पर तैयार नहीं कर पाई। इसका असर सीधे उड़ानों पर पड़ा। हजारों फ्लाइट्स रद्द हुई।
