#BoycottTurkey: भारत के व्यापारी देंगे तुर्की की एहसान फरामोशी का जवाब, उत्पादों को इंपोर्ट करने से किया इंकार

BOYCOTT TURKEY & AZERBAIJAN
X

BOYCOTT TURKEY & AZERBAIJAN

#BoycottTurkey: 'ऑपरेशन सिंदूर 'के समय तुर्की ने भारत का साथ न देकर बल्कि पाकिस्तान के साथ खड़ा रहा। इसके विरोध में गाजियाबाद के साहिबाबाद में फल विक्रेताओं ने तुर्की के सेबों का बायकॉट करने का फैसला लिया है।

#BoycottTurkey: 'ऑपरेशन सिंदूर 'के समय तुर्की ने भारत का साथ न देकर बल्कि पाकिस्तान के साथ खड़ा रहा। भारतीय सेना और आम लोगों को निशाना बनाने के लिए पड़ोसी देश को ड्रोन एवं हथियारों की आपूर्ति की। जबकि फरवरी 2023 में तुर्की में आए बेहद भयंकर और महाविनाशकारी भूकंप में भारत मदद करने वाले पहले देशों में से एक था। इसके विरोध में गाजियाबाद के साहिबाबाद में फल विक्रेताओं ने तुर्की के सेबों का बायकॉट करने का फैसला लिया है।

बता दें, तुर्की में आए भयंकर भूकंप के दौरान भारत की ओर से 'ऑपरेशन दोस्त' चलाकर तुर्की के लोगों की मदद की गई थी। जिसमें 'ऑपरेशन दोस्त' के तहत भारत ने तुर्की में जाकर न केवल लोगों को बचाया था, बल्कि बड़ी तादाद में राहत सामग्री भी भेजी थी। इसके बावजूद भी तुर्की पाकिस्तान के साथ खड़ा मिला।

तुर्की के सेबों का बायकॉट करने का फैसला
गाजियाबाद के साहिबाबाद में फल विक्रेताओं ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान का सपोर्ट करने के लिए तुर्की के सेबों का बायकॉट करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले देशों से हम व्यापार नहीं करेंगे। बता दें, तुर्की से भारत में करीब हर साल 1,000 से 1,200 करोड़ रुपए के सेब आयात किए जाते हैं।

तुर्की से नहीं खरीदेंगे सामान
व्यापारियों का कहना है कि अब हम सेब हिमाचल या फिर किसी अन्य भारतीय राज्य से खरीदेंगे। जानकारी के अनुसार तुर्की द्वारा पाकिस्तान का समर्थन किए जाने के कारण मार्बल उद्योग ने भी आयात को बायकॉट करने का फैसला किया है। ऐसे में तुर्की को काफी आर्थिक चोट पहुंचने की संभावना है। सोशल मीडिया पर भी तुर्की बायकॉट ट्रेंड कर रहा है और लोग तुर्की घूमने की अपनी योजनाओं को ठंडे बस्ते में डालने का मन बना चुके हैं।

तुर्की और अजरबैजान की यात्रा के बायकॉट के लिए अभियान
इसके साथ ही भारत के शीर्ष उद्योग निकाय कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने भी सभी व्यापारियों और नागरिकों से तुर्की और अजरबैजान का बायकॉट करने की अपील की है। कैट की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल तुर्की की कुल पर्यटन आय 61.1 बिलियन डॉलर थी, जिसमें प्रत्येक भारतीयों ने औसतन 972 डॉलर खर्च किए थे। ट्रेडर्स बॉडी चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने कहा कि तुर्की और अजरबैजान की यात्रा के बायकॉट के लिए अभियान चला रहे हैं।

मेक माय ट्रिप ने भी बैन लगाया
इतना ही नहीं भारत में ऑनलाइन ट्रेवल एजेंसी "मेक माय ट्रिप" ने भी अज़रबेजान और टर्की के फ्लाइट व हॉटेल पैकेज की बिक्री पर बैन लगाने का फैसला लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story