भारतीय सेना टिप्पणी केस: राहुल गांधी का लखनऊ कोर्ट में सरेंडर; 5 मिनट में जमानत

Rahul Gandhi
X

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: 'भारतीय सेना' पर टिप्पणी मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार (15 जुलाई) को लखनऊ कोर्ट पेश हुए। कोर्ट ने राहुल को 5 मिनट बाद जमानत दे दी।

Rahul Gandhi: 'भारतीय सेना' पर टिप्पणी मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार (15 जुलाई) को लखनऊ कोर्ट पेश हुए। राहुल के सरेंडर के बाद उनके वकील ने जमानत याचिका लगाई। कोर्ट ने मंजूर करते हुए राहुल को 5 मिनट बाद जमानत दे दी। कोर्ट ने 20-20 हजार के दो बॉन्ड पर राहुल को जमानत दी है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

कार्यकर्ताओं ने लगाए जिंदाबाद के नारे
राहुल गांधी के कोर्ट रूम में जाते समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारे लगाए। भारी सुरक्षा के बीच कांग्रेस सांसद लखनऊ के एमपी/ एमएलए कोर्ट रूम के अंदर पहुंचे। पुलिस ने राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और आराधना मिश्रा की कार को रोक दिया। उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई।

जानिए क्या है पूरा मामला
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के पूर्व निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने 11 फरवरी को सीजेएम कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दायर किया था। आरोप लगाया था कि 16 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने भारतीय सेना पर विवादित टिप्पणी की थी। श्रीवास्तव ने दावा किया था कि राहुल ने 9 दिसंबर 2022 को भारत-चीन सीमा पर हुई झड़प का उल्लेख करते हुए कहा था कि चीनी सैनिक भारतीय जवानों को पीट रहे हैं, जो उनकी दृष्टि में तथ्यों से परे और भ्रामक था। उनका कहना है कि ऐसे बयान से सैनिकों के मनोबल पर नकारात्मक असर पड़ा और उनके परिवारों की भावनाएं भी आहत हुईं।

सेना का बयान
भारतीय सेना ने अपने बयान में कहा था कि चीन के सैनिकों ने भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास किया था, लेकिन भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। झड़प में दोनों देशों के कुछ सैनिकों को मामूली चोटें आईं, हालांकि भारतीय सैनिकों की सक्रियता के चलते चीन की सेना को पीछे हटना पड़ा।

5 बार पेश नहीं हुए राहुल
भारतीय सेना पर की गई टिप्पणी को लेकर कोर्ट ने राहुल गांधी को पेश होने का आदेश दिया था। पिछली 5 सुनवाई के दौरान राहुल हाजिर नहीं हुए। इसके बाद कोर्ट ने राहुल को समन जारी किया था। राहुल के वकील प्रांशु अग्रवाल ने मंगलवार को राहुल की पेशी पर छूट की मांग की थी। हालांकि, कोर्ट ने राहुल को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया था। राहुल कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने उन्हें थोड़ी देर बाद जमानत दे दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story