ऑपरेशन सिंदूर: एयरफोर्स के 9 अधिकारियों को 'वीर चक्र' सम्मान, POK और पाकिस्तान में मचाई थी तबाही

operation sindoor
IAF Vir Chakra Awards 2025: भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में तबाही मचाने वाले भारतीय वायुसेना के 9 अधिकारियों को वीर चक्र से सम्मानित करने का फैसला किया है। 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर इसकी आधिकारिक घोषणा की गई। वीर चक्र भारत का तीसरा सबसे बड़ा सैन्य सम्मान है, जो धरती, जल और आकाश में दुश्मन के खिलाफ असाधारण पराक्रम दिखाने वालों को दिया जाता है।
दर्जनों आतंकी ठिकानों को किया था ध्वस्त
मई 2025 में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में दर्जनों आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इनमें मुरिदके और बहावलपुर के आतंकी हेडक्वार्टर भी शामिल थे। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के कम से कम 6 लड़ाकू विमान भी मार गिराए गए और उनका एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया गया था।
वीर चक्र से सम्मानित होने वाले जाबाज
- ग्रुप कैप्टन (Gp Capt): रणजीत सिंह सिद्धू, मनीष अरोड़ा, अनिमेष पाटनी, कुणाल कालरा
- विंग कमांडर (Wg Cdr): जॉय चंद्रा
- स्क्वाड्रन लीडर (Sqn Ldr): सार्थक कुमार, सिद्धांत सिंह, रिजवान मलिक
- फ्लाइट लेफ्टिनेंट (Flt Lt): अर्शवीर सिंह ठाकुर
Nine Indian Air Force officers, including fighter pilots who targeted terrorist groups’ headquarters in Muridke and Bahawalpur and Pakistan military assets in the Operation Sindoor awarded the Vir Chakra - the third highest wartime gallantry medal. https://t.co/yz3y4OTJs9 pic.twitter.com/IXLoguOUTe
— ANI (@ANI) August 14, 2025
BSF के 16 जवानों को वीरता सम्मान
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के 16 जवानों को भी ''असाधारण साहस" और ''अतुलनीय वीरता'' दिखाने के लिए वीरता पदक प्रदान किए गए। यह सम्मान उन्हें पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई में बहादुरी दिखाने के लिए दिया गया।
1,090 अधिकारियों और कर्मियों को सम्मान
स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर कुल 1,090 अधिकारियों और कर्मियों को विभिन्न वीरता और सेवा पदकों से नवाजा गया। इनमें 233 वीरता पदक, 99 राष्ट्रपति पुलिस पदक (विशिष्ट सेवा) और 758 पुलिस पदक (सराहनीय सेवा) शामिल हैं। ये सम्मान पुलिस, अग्निशमन विभाग, होम गार्ड, नागरिक सुरक्षा और जेल सेवाओं के कर्मियों को उनके अद्वितीय साहस और समर्पण के लिए दिए गए।
