India-US Trade Deal पर बनेगी बात: अमेरिका में लगातार बैठकें, पीयूष गोयल बोले– जल्द हो सकता है अंतिम फैसला

अमेरिका में लगातार बैठकें, पीयूष गोयल बोले– जल्द हो सकता है अंतिम फैसला
X
गोयल ने नई दिल्ली में आयोजित भारत-ब्राजील व्यापार वार्ता के दौरान कहा कि पिछले तीन सालों में भारत ने कई देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर साइन किए हैं और अब अमेरिका के साथ भी समझौता लगभग अंतिम दौर में पहुंच गया है।

भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से अटकी ट्रेड डील पर बात अब फिर से आगे बढ़ने लगी है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बताया है कि India-US Trade Deal पर बातचीत अब तेजी से आगे बढ़ रही है। भारत की ओर से उच्चस्तरीय वार्ताकारों की टीम इस समय अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में मौजूद है और लगातार बैठकें हो रही हैं।

गोयल ने नई दिल्ली में आयोजित भारत-ब्राजील व्यापार वार्ता के दौरान कहा कि पिछले तीन सालों में भारत ने कई देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर साइन किए हैं और अब अमेरिका के साथ भी समझौता लगभग अंतिम दौर में पहुंच गया है।

पीयूष गोयल का बयान

वाणिज्य मंत्री ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच होने वाली इस ट्रेड डील को लेकर दोनों देशों के अधिकारी लगातार विचार-विमर्श कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत की टीम की अगुवाई वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल कर रहे हैं, जो 17 अक्टूबर तक अमेरिका में रहकर वहां के अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

गोयल ने कहा-“हम अमेरिका, यूरोपीय संघ, चिली, पेरू, न्यूजीलैंड और ओमान के साथ भी सक्रिय रूप से व्यापार वार्ता कर रहे हैं। आने वाले महीनों में कुछ अहम समझौते साइन होने की संभावना है।”

भारत-ब्राजील व्यापार वार्ता पर भी बड़ा फोकस

पीयूष गोयल ने गुरुवार को ब्राजील के साथ हुई बातचीत का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि दोनों देशों ने मौजूदा व्यापार समझौते के विस्तार पर जोर दिया है ताकि भारत की दक्षिण अमेरिकी बाजार में हिस्सेदारी और पहुंच बढ़ सके। विशेषज्ञों का कहना है कि ब्राजील जैसे देशों के साथ बढ़ते व्यापारिक संबंध भारत के लिए नई सप्लाई चेन और निवेश अवसरों के द्वार खोल सकते हैं।

अमेरिका से ऊर्जा खरीद में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने हाल ही में बताया कि अमेरिका से भारत की ऊर्जा खरीद 22 से 23 अरब डॉलर तक पहुंच चुकी है, जबकि आगे की खरीद के लिए अभी भी 12-13 अरब डॉलर की गुंजाइश बनी हुई है। यह आंकड़ा बताता है कि भारत अब न केवल वस्त्र और आईटी बल्कि ऊर्जा क्षेत्र में भी अमेरिका का प्रमुख व्यापारिक साझेदार बनता जा रहा है।

फरवरी 2025 में मिली थी बड़ी मंजूरी

इस साल फरवरी 2025 में भारत और अमेरिका के नेताओं ने अपने अधिकारियों को द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर बातचीत शुरू करने का निर्देश दिया था।

अब तक पांच चरणों की वार्ता हो चुकी है। हालांकि, अगस्त के अंत में रूसी तेल खरीद को लेकर अमेरिका द्वारा लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ के कारण यह बातचीत कुछ समय के लिए ठहर गई थी। लेकिन अब वार्ता फिर से ट्रैक पर है और अक्टूबर-नवंबर तक पहले चरण के समझौते के पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

अंतिम दौर में पहुंची बातचीत

माना जा रहा है कि यह ट्रेड डील दोनों देशों के लिए एक विन-विन स्थिति लेकर आएगी। जहां भारत को अमेरिकी बाजार में अधिक पहुंच मिलेगी, वहीं अमेरिका के लिए भारत एक मजबूत मैन्युफैक्चरिंग और एनर्जी पार्टनर साबित होगा। पिछले महीने पीयूष गोयल खुद भी एक प्रतिनिधिमंडल के साथ न्यूयॉर्क में ट्रेड वार्ता कर चुके हैं, जिसके बाद अब यह बातचीत “अंतिम रूप” की ओर बढ़ती दिख रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story