Weather Today 7 July: हिमाचल में अलर्ट; दिल्ली-UP से MP तक भारी बारिश; जानिए अपने प्रदेश में आज का मौसम

India Today Weather Update
X

India Today Weather Update

Weather Today 7 July: देश (India) में आज का मौसम (सोमवार, 7 जुलाई) को कैसा रहेगा? दिल्ली-NCR और उत्तराखंड में बारिश का यलो अलर्ट है। हिमाचल में भारी बरसात का अलर्ट है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, सहित 20 से ज्यादा प्रदेशों में तेज बारिश की संभावना है।

Weather Today 7 July: देश (India) में आज का मौसम (सोमवार, 7 जुलाई) को कैसा रहेगा। दिल्ली-NCR और उत्तराखंड में बारिश का यलो अलर्ट है। हिमाचल में भारी बरसात का अलर्ट है। बादल फटने और लैंडस्लाइड का भी खतरा है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड सहित 20 से ज्यादा प्रदेशों में तेज बारिश की संभावना है। बिजली भी गिर सकती है।

हिमाचल में हाहाकार
हिमाचल में 19 बार बादल फटने की घटनाएं हुईं। बाढ़ और लैंडस्लाइड से अब तक 82 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में 269 सड़कें बंद हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। कल (8 जुलाई) भी 4 जिले ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा और कांगड़ा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में यलो अलर्ट है।

इन प्रदेशें में बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा और तेलंगाना में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली में बारिश
दिल्ली-NCR में मौसम ने करवट बदल ली है। कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में सोमवार के हल्की में मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में इस पूरे हफ्ते तापमान स्थिर रह सकता है। जिस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

गुजरात और बिहार का मौसम
गुजरात में तेज बारिश का दौर जारी है। अहमदाबाद, सूरत, नवसारी में हालत खराब हैं। नवसारी में पूर्णा नदी उफान पर है। इसका पानी निचले इलाकों में भर गया है। मकान 3-4 फीट तक पानी में डूब गए। बिहार के 26 जिलों में सोमवार को बारिश का यलो अलर्ट है। इन जिलों में हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

यूपी में झमाझम बारिश
उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। नदी-नाले उफान पर हैं। बुलंदशहर में बारिश गलियों में पानी भर गया है। स्कूलों में छुट्टी हो गई। मौसम विभाग ने सोमवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, सहित 47 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

एमपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला चल रहा है। मौसम विभाग ने सोमवार को जबलपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मुरैना, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। अन्य जिलों में भी बारिश का दौर बना रहेगा।

राजस्थान और सीजी में बारिश का अलर्ट
राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 24 जिलों में बारिया का अलर्ट जारी किया है। रविवार को करौली के महावीर जी में 30mm, चूरू में 32.4mm, बांसवाड़ा के अरथुवाना में 35mm बारिश हुई। छत्तीसगढ़ में सरगुजा संभाग बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित है। अंबिकापुर में कई घरों में पानी घुस गया। मौसम विभाग ने सोमवार को भी सीजी में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story