21 जुलाई का मौसम: मुंबई से यूपी तक अलर्ट; MP में भारी बारिश से राहत

India Today Weather Update
X

India Today Weather Update

Weather Report: देश (India) में आज का मौसम (सोमवार, 21 जुलाई) को कैसा रहेगा मुंबई में भारी बारिश से जलभराव है। मौसम विभाग ने सोमवार को हिमाचल, उत्तराखंड, तेलंगाना और कर्नाटक में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Weather Report: देश (India) में आज का मौसम (सोमवार, 21 जुलाई) को कैसा रहेगा। महराष्ट्र, पंजाब, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में बारिश हो रही है। मुंबई में भारी बारिश से जलभराव है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लगातार बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को हिमाचल, उत्तराखंड, तेलंगाना और कर्नाटक में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बाकी पूरे देश में यलो अलर्ट है।

मुंबई में भारी बारिश
महाराष्ट्र में बारिश का दौर चल रहा है। मुंबई में भारी बारिश के कारण अंधेरी रेलवे स्टेशन और अंधेरी सबवे के आसपास गंभीर जलभराव हो गया है। पानी पास की दुकानों में घुस गया है जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जलभराव के चलते अंधेरी सबवे को फिलहाल बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने आगे भी भारी बारिश की चेतावनी दी है।


एमपी में भारी बारिश का दौर थमा
मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर थम गया है। 21 और 22 जुलाई को कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। प्रदेश में अब तक औसत 20.5 इंच बारिश हो चुकी है। जबकि अब तक 12.3 इंच पानी ही गिरना था। राज्य में औसत 8.2 इंच यानी 66 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है।

पांच जिलों में बारिश का अलर्ट
राजस्थान में भारी बारिश का दौर धीमा पड़ गया। जयपुर, अजमेर, टोंक, दौसा, कोटा, भरतपुर समेत कई जिलों में आसमान साफ रहा। राज्य में अगले कुछ दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। सोमवार को 5 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

हरियाणा में मानसून सक्रिय
हरियाणा में मानसून सक्रिय है। सोमवार को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत में यलो अलर्ट है। बारिश के साथ-साथ गरज और चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी।

बिहार के 25 जिलों में बारिश का अलर्ट
बिहार में सोमवार को 25 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान तेज हवा के साथ भारी बारिश भी हो सकती है। बीते दिन भागलपुर, पटना समेत प्रदेश के 10 जिलों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश अररिया में 160 मिमी बारिश हुई। जबकि भागलपुर में 107 मिमी बारिश दर्ज किया गया।

गुजरात में बारिश
गुजरात में सोमवार को बारिश हो रही है। अहमदाबाद के राणीप, गोटा, चांदलोडिया, न्यू राणीप, चांदखेड़ा, मोटेरा, एसजी हाईवे, थलतेज, बोपल, इसनपुर, सीटीएम, जशोदानगर और घोड़ासर जैसे इलाकों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, 26 जुलाई तक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

सीजी का मौसम
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दक्षिणी हिस्से यानी बस्तर संभाग में अगले 5 दिन बारिश होगी। रायपुर में सुबह से बारिश हो रही है। छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 437.1 मिलीमीटर औसत बारिश हो चुकी है। बलरामपुर जिले में सबसे ज्यादा 738.9 मिमी पानी गिरा है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 236.8 मिमी औसत वर्षा हुई है।

यूपी के 56 जिलों में बारिश का अलर्ट
यूपी में बारिश से नदियां और डैम उफान पर हैं। काशी में 84 घाट डूबने के बाद अब गंगा का पानी अस्सी घाट की सड़क तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को 56 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 10 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। एक जून से अब तक 270.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जो नॉर्मल 266.2 मिमी से 2 फीसदी अधिक है।

उत्तराखंड में बारिश
उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। देहरादून में सोमवार को हल्की बारिश दर्ज की गई। सुबह के समय मौसम में नमी और ठंडक महसूस की गई। बारिश से तापमान में थोड़ी गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

दिल्ली का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में उमस गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। मौसम विभाग ने दिल्लीवासियों को खुशखबरी सुनाई है। IMD के मुताबिक, आज दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश के आसार हैं। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story