13 जुलाई का मौसम: MP-UP समेत 15 राज्यों में IMD का अलर्ट, भारी बारिश की संभावना

देश (India) में रविवार (13 जुलाई) को मौसम कैसा रहेगा? देखिए IMD की लेटेस्ट रिपोर्ट।
Weather Report: देश (India) में घनघोर बारिश हो रही है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित कई प्रदेशों में भारी बरसात से हाहाकार है। नदी-नाले उफान पर हैं। सड़कों से घरों तक जलभराव है। पानी ने कई लोगों की जान ले ली। गृहस्थी बह गई। रविवार (13 जुलाई) को मौसम कैसा रहेगा; किस राज्य में कितनी बारिश होगी? बारिश-बाढ़ से कहां-कैसे हालात हैं? IMD की लेटेस्ट रिपोर्ट से जानते हैं देश में कैसा है 'Aaj ka mausam'।
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और गुजरात में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम, महाराष्ट्र, , पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गोवा, नगालैंड, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में तेज बारिश का यलो अलर्ट है।
एमपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश के रीवा, सतना और छतरपुर समेत 5 जिलों में बाढ़ के हालात हैं। मौसम विभाग ने रविवार को ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, धार, झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर भोपाल, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, इंदौर, देवास, सीहोर, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, राजगढ़, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, भिंड, दतिया, पन्ना और सतना में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
राजस्थान में जमकर बारिश हो रही है। शनिवार को झालावाड़, धौलपुर, करौली अलवर में तेज बरसात हुई। झालावाड़ में 4 इंच से ज्यादा पानी बरसा। झालावाड़ के सुनेल में सामिया गांव के एनीकट में नहाते समय तीन बच्चे डूब गए, दो के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक की तलाश जारी है। मौसम विभाग ने रविवार को सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, अजमेर, भीलवाड़ार, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, पाली, जोधपुर सहित 30 जिलों में बरसात का अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी में तेज बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मानसून जमकर बरस रहा है। 24 घंटे में बारिश-बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई। 1 जून से अब तक प्रदेश में 199.9 मिमी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने रविवार को हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, जालौन, जौनपुर, कानपुर, प्रतापगढ़, सहित 47 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। तेज हवा चलेगी। मौसम विभाग का कहना है कि तीन दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा।
झारखंड में बारिश का अलर्ट
झारखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने गढ़वा, पलामू, चतरा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी, सिंहभूम, सरायकेला, खरसावां और सिमडेगा में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 1 जून से 12 जुलाई 2025 तक रांची में 423.2 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। सामान्य 321.8 मिमी से 31% अधिक है। पूर्वी सिंहभूम में सर्वाधिक 865.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो सामान्य से 150 मिमी अधिक है।
हिमाचल में भारी बारिश
हिमाचल में भारी बारिश जारी है। मंडी जिले में पंडोह डैम के पास कैंची मोड़ और 4 मील पर भूस्खलन हुआ है। इसके बाद चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया। पहाड़ी से गिरे मलबे और पत्थरों के कारण सड़क पर यातायात ठप हो गया है। मलबा हटाने का काम जारी है। प्रदेश में 14-15 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट है। किन्नौर, कुल्लू, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में लैंडस्लाइड और जलभराव हो सकता है।
हरियाणा में बारिश
हरियाणा में बारिश जारी है। पानीपत, फतेहाबाद, फरीदाबाद, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर और गुरुग्राम में शनिवार को बारिश हुई। मौसम विभाग ने रविवार को झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम करनाल, पानीपत, कैथल, सोनीपत, जींद, हिसार, रोहतक, भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम और चरखी दादरी में में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली और उत्तराखंड में बारिश
दिल्ली-एनसीआर में बारिश की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी में भारी बारिश की संभावना है। साथ ही बाढ़ और लैंडस्लाइड का भी खतरा रहेगा।
बिहार का मौसम
बिहार में मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है। मौसम विभाग ने रविवार को 10 जिलों के लिए बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। साथ ही, आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 3 से 4 दिनों तक दिन और रात के तापमान में कोई खास अंतर नहीं आएगा। हालांकि, 16 जुलाई से मानसून के दोबारा सक्रिय होने की उम्मीद है।
