Aaj Ka Mausam: भारी बारिश; चारों तरफ पानी...पानी, UP-MP से दिल्ली तक कैसा रहेगा मौसम? जानिए...

India Today Monsoon Weather Update
X

India Today Monsoon Weather Update

Aaj Ka Mausam: देश (India) में आज का मौसम (बुधवार, 2 जुलाई) को कैसा रहेगा। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित 25 से ज्यादा राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Aaj Ka Mausam: देश (India) में आज का मौसम (बुधवार, 2 जुलाई) को कैसा रहेगा। घनघोर बारिश हो रही है। कई राज्यों में बारिश आफत बन गई। नदी-नाले उफान पर हैं। चारों तरफ पानी...पानी। सड़कों से घरों तक जलभराव। जनजीवन अस्त-व्यस्त। मौत से हाहाकार है। मौसम विभाग ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित 25 से ज्यादा राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए जानें किस राज्य में कैसा है 'आज का मौसम'...।

आज इन प्रदेशों में बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार (2 जुलाई) को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, ओडिश और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, सौराष्ट्र-कच्छ, बिहार, झारखंड, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल और पुडुचेरी में बारिश होने की संभावना है।

एमपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में जमकर बारिश हो रही है। भोपाल और नर्मदापुरम में सुबह से पानी गिर रहा है। सड़कों पर जलजमाव है। मौसम विभाग ने बुधवार को नीमच, मंदसौर, रतलाम, सीधी, सिंगरौली, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, राजगढ़, देवास, सीहोर, विदिशा, रायसेन, शिवपुरी, निवाड़ी, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, शहडोल और अनूपपुर में भारी बारिश होने की संभावना है। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है।

CG के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर, कोरिया, रायगढ़, बस्तर, कांकेर, बीजापुर, बालोद, धमतरी सहित 16 जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात और भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार ये स्थिति अगले 5 दिनों तक बने रहेगी। मंगलवार को प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में पानी बरसा। औसतन बारिश 18.4 मिमी रिकॉर्ड किया गया है।

यूपी में भारी बारिश
यूपी में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, जालौन, बिजनौर, आगरा सहित 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 38 जिलों में बिजली गिरने की संभावना है। अगले 6 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट
बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट है। पटना, बेगूसराय, भागलपुर, पूर्णिया तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार जुलाई महीने में बिहार के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली का मौसम
दिल्ली में बुधवार हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को राजधानी में आंशिक रूप से बदल छाए रहेंगे। हालांकि कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग की मानें, तो दिल्ली में इस हफ्ते रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। इस दौरान ज्यादा तेज बारिश देखने को नहीं मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33–35 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

हिमाचल में हाहाकार
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हाहाकार मचा है। बाढ़ में बहे 5 और लोगों के शव मिले हैं। मृतकों का आंकड़ा 10 पहुंच गया है, 34 लोग अभी भी लापता हैं। मंडी जिला में 10 जगह बादल फटने के बाद फ्लैश फ्लड में बहे लोगों की तलाश में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मंडी के थुनाग, जंजैहली, बगशयाड़, करसोग इत्यादि क्षेत्रों में 30 घंटे से अधिक समय से ब्लैक आउट है। मौसम विभाग ने बुधवार को कांगड़ा, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शिमला, मंडी, हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर में यलो अलर्ट है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story