बलूचिस्तान में ब्लास्ट: भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को किया खारिज, जानें विदेश मत्रालय ने क्या कहा

भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को किया खारिज, जानें विदेश मत्रालय ने क्या कहा
X
पाकिस्तान ने बलूचिस्तान के खुजदार जिले में हुए ब्लास्ट के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया, भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को "दुनिया को गुमराह करने की कोशिश" बताया।

India on Balochistan Blast: बलूचिस्तान के खुजदार जिले में हुए बलास्ट में चार बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तान ने इस हमले में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था, जिसे विदेश मंत्रालय ने सिरे से खारिज कर दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे दावों को निराधार और ध्यान भटकाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि भारत ऐसी सभी घटनाओं में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है।

गुमराह करने की कोशिश कर रहा है पाकिस्तान
भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को "दुनिया को गुमराह करने की कोशिश" बताते हुए कहा कि भारत पर आरोप लगाना पाकिस्तान की "दूसरी प्रकृति" बन गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान अपनी आंतरिक विफलताओं और आतंकवाद को समर्थन देने से ध्यान हटाने के लिए ऐसे आरोप लगाता रहता है।

बलूचिस्तान हमले में 5 की मौत
बलूचिस्तान के खुजदार जिले के जीरो पॉइंट इलाके में बुधवार को हुए आत्मघाती हमले में चार बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। हमले में सेना द्वारा संचालित एक स्कूल बस को निशाना बनाया गया था। इस बस में 40 लोग सवार थे।

पाकिस्तान ने भारत पर लगाया आरोप
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और घटना के लिए भारत को दोषी ठहराया। हालांकि, पाकिस्तान के पास इस दावे के लिए कोई सबूत नहीं है। इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली थी, जो एक कट्टरपंथी इस्लामी समूह है।

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तें और बिगड़ गए हैं। पहलगाम में आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की जाने ले ली थी। जिसके जवाब में भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को तबाह किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story