भारत की पाकिस्तान को दो टूक: विदेश मंत्री बोले-चर्चा के लिए अब POK ही मुद्दा; बता दिया-कब तक स्थगित रहेगी सिंधु जल संधि

India Pakistan Tension: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को विश्वसनीय तरीके से समाप्त नहीं कर देता, तब तक सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी। गुरुवार (15 मई) को मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा, पाकिस्तान से चर्चा के लिए अब सिर्फ एक मुद्दा पाक अधिकृत कश्मीर ( POK) बचा है। हम उस पर बात करने के लिए कभी भी तैयार हैं।
#WATCH विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "सिंधु जल संधि स्थगित है और तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से नहीं रोका जाता... कश्मीर पर चर्चा के लिए एकमात्र मुद्दा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में अवैध रूप से कब्जाए गए… pic.twitter.com/vyGE9oOqQ4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ़ कई कड़े कदम उठाए। इस दौरान 1960 की सिंधु जल संधि भी निलंबित कर दी गई थी। अन्य उपायों में अटारी सीमा पर एकीकृत चेक पोस्ट को बंद करना और भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या कम करना शामिल था।
भारत अमेरिका ट्रेड डील बात चल रही
विदेश मंत्री ने कहा, भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता चल रही है, लेकिन जब तक सब कुछ तय नहीं हो जाता, तब तक कुछ भी कहना ठीक नहीं है। कोई भी व्यापार सौदा परस्पर लाभकारी होना चाहिए। इसी में दोनों देशों का फायदा है। इस ट्रेड डील से भी हमारी यही अपेक्षा है।
