India-Pak tension: पाक के सीजफायर तोड़ने के बाद कहां, क्या हुआ, किसने क्या कहा? यहां पढ़ें हर अपडेट

पाक के सीजफायर तोड़ने के बाद कहां, क्या हुआ, किसने क्या कहा? यहां पढ़ें हर अपडेट
X
India-Pak tension: भारत-पाकितान के बीच शनिवा र (10 मई) को सीजफायर पर सहमति बनी। पाकितान ने इसके 3 घंटे बाद ही सीजफायर का उलंघन किया। पाकितान ने सीजफायर तोड़ दिया और राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, पंजाब के जगहों को ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश की। कहां-क्या हुआ? किसने क्या कहा? यहां पढ़ते रहे ताजा अपडेट्स-

India-Pak tension: भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार (10 मई) को सीजफायर (संघर्ष विराम) का ऐलान हुआ। पाकिस्तान ने 3 घंटे बाद ही सीजफायर का उल्लंघन किया। जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान और पंजाब में ड्रोन अटैक किए। भारतीय सेना ने पलटवार कर नाकाम कर दिया। पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकत के बाद भारतीय सेना को फ्रीहैंड दिया गया। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग और ड्रोन अटैक रोक दिया गया। पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने के बाद कहां, कब, क्या-क्या हुआ? आइए सिलसिलेवार जानते हैं।

सीजफायर के बाद कहां, कैसे हैं हालात, जानिए


PM मोदी ने ली बैठक
भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को हुए सीजफायर के बाद रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आवास पर हाईलेवल मीटिंग ली। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस, तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे।

जम्मू-कश्मीर के रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार जलविद्युत परियोजना बांध का एक गेट खोल दिया है।

भारत सेनाओं ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा-सीमा पर जिस तरह के तनाव के हालात बने थे। आतंकवाद को समाप्त करने की जो हमारी प्रतिबद्धता है, उससे समझौता किए बिना भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। देश की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप सेना ने अद्भुत शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए अब तक जो कार्रवाई की है, उससे भारत की सैन्य क्षमता की एक नई पहचान पूरे विश्व में बनी है।

जम्मू, पंजाब में शांति...
जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, राजौरी, नौशेरा, श्रीनगर,उधमपुर और आसएस पुरा में शैलिंग और ड्रोन अटैक हुआ था। शनिवार की रात पुंछ, अखनूर और राजौरी में शांति रही। रात में किसी ड्रोन और गोलीबारी की खबर नहीं मिली।

सांबा में भी शांति
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में आज सुबह सामान्य जैसे हालात दिखे। कल रातभर पाकिस्तान की तरफ से किसी तरह का ड्रोन हमला, फायरिंग या शैलिंग नहीं हुई। जम्मू कश्मीर के रियासी में चिनाब नदी पर बने सलाल डैम के 10 से ज्यादा गेट खोले गए हैं। जम्मू-कश्मीर के बारामूला और उरी में स्थिति सामान्य है। रात भर ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की कोई खबर नहीं मिली।

पंजाब में भी शांति
पंजाब के सीमावर्ती जिलों में हाई सिक्योरिटी जारी है। सीजफायर के बाद भी शनिवार शाम को पंजाब के गुरदासपुर, फिरोजपुर, पठानकोट, होशियारपुर और जालंधर में में ड्रोन देखे गए। अमृतसर में विशेष तौर पर रेड अलर्ट जारी है। शनिवार रात सभी इलाकों में स्थिति सामान्य है। शांति है। रात में किसी ड्रोन और गोलीबारी की खबर नहीं मिली।

लाइट बंद करके घर के अंदर रहें
पंजाब के अमृतसर ने प्रशासन ने सुबह 4.39 बजे जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि अत्यधिक सावधानी बरतते हुए, कृपया लाइट बंद करके घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें। कृपया सड़क, बालकनी या छत पर न जाएं। घबराएं नहीं। हम आपको बताएंगे कि हम सामान्य गतिविधियां कब शुरू कर सकते हैं।

लोगों को वापस भेजा गया
अमृतसर में श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कैंपस में बने गुरुद्वारा संतसर जी में लोग मत्था टेकने आ रहे हैं। सुरक्षा कारणों से उन्हें वापस भेजा जा रहा है।

राजस्थान में संदिग्ध गतिविधि नहीं
राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय सीमा और एयरस्पेस पर कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं देखी गई, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है। राजस्थान में सभी सीमावर्ती जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में सीमा पार से कोई एक्टिविटी नहीं देखी गई।

गुजरात में स्थिति नियंत्रण
गुजरात के कच्छ और रण क्षेत्र सहित तटीय इलाकों में स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। राज्य के द्वारका और कच्छ में शनिवार रात भी 7 बजे से ब्लैक आउट का आदेश दिया गया, हालांकि बाद में इसे हटा दिया गया। राज्य के सीमावर्ती इलाकों में हालात सामान्य हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story