'ऑपरेशन अभी भी जारी है': भारत-PAK सीजफायर के बाद Indian Air Force का बड़ा बयान, देखिए 'X' पोस्ट

भारत-PAK सीजफायर के बाद Indian Air Force का बड़ा बयान, देखिए X पोस्ट
X
Indian Air Force: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद रविवार (11 मई) को भारतीय वायुसेना का बड़ा बयान सामने आया है। इंडियन एयरफोर्स ने 'X' पर लिखा-ऑपरेशन अभी भी जारी है। समय आने पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

Indian Air Force: भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार (10 मई) की शाम को सीजफायर (संघर्ष विराम) समझौता हुआ। सीजफायर के बाद रविवार(11 मई) को भारतीय वायुसेना का बड़ा बयान सामने आया है। इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा-ऑपरेशन अभी भी जारी है। समय आने पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। भारतीय वायुसेना ने सभी से अटकलों और असत्यापित सूचनाओं के प्रसार से बचने का आग्रह किया भी है।

जानिए एयरफोर्स ने X पर और क्या लिखा
इंडियन एयरफोर्स ने रविवार को 'X' पर लिखा-भारतीय वायु सेना (IAF) ने ऑपरेशन सिंदूर में अपने सौंपे गए कार्यों को सटीकता और पेशेवर तरीके से सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। ऑपरेशन राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से संचालित किए गए। ऑपरेशन अभी भी जारी है। इसलिए समय रहते विस्तृत जानकारी दी जाएगी। IAF सभी से अपील करता है कि वे अटकलें लगाने और असत्यापित जानकारी के प्रसार से बचें।

एक दिन पहले: इंडियन आर्मी ने जारी किया था वीडियो
बता दें कि शुक्रवार (9 मई) की रात PAK सेना ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 26 इलाकों पर ड्रोन-मिसाइल से हमले का दुस्साहस किया। हिंदुस्तान की सेना ने करारा जवाब देते हुए आतंकवादी लॉन्चपैड को तबाह कर दिया था। सेना की कार्रवाई ने आतंकवादी बुनियादी ढांचे और क्षमताओं को बड़ा झटका लगा था। इंडियन आर्मी ने शनिवार को आतंकी ठिकानों को तबाह करने का नया वीडियो 'X' पर जारी किया था। वीडियो में देशभक्ति की धुन और जवानों का हौसला दिखाई दिया।

कदम-कदम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाए जा
वीडियो में कदम कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा... ये जिन्दगी है कौम की, तू कौम पे लुटाये जा' गीत बज रहा था। वीडियो में दिख रहा है कि भारतीय जवान हेवी आर्टिलरी गन से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक-एक करके आतंकी ठिकनों को नेस्तनाबूद करते दिखाई दे रहे थे। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है-भारतीय सेना ने आतंकवादी लॉन्चपैड को ध्वस्त कर दिया।

जानिए पूरा घटनाक्रम
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। भारत ने हमले के 15 दिन बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना ने मंगलवार (6 मई) की रात 1.30 बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। एयर स्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। इंडियन एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखला गया। पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से हमला करना शुरू कर दिया। भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाक के हर हमले को नाकाम किया। दोनों देशों के बीच तनाव और संघर्ष बढ़ता ही जा रहा था। शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौता हुआ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story