भारत-पाक सीजफायर उल्लंघन: पीएम मोदी ने सेना प्रमुखों से 2 घंटे हाई लेवल मीटिंग की, कल का दिन अहम

पाकिस्तान ने शनिवार को सीजफायर की अपील की, जिसे भारत ने स्वीकार कर लिया। लेकिन, सीजफायर के समझौते के पांच घंटे के भीतर ही सीजफायर के उल्लंघन की खबरें सामने आने लगी। ऐसे में भारत के विदेश मंत्रालय ने कड़ा रूख अपनाया। चूंकि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता है, लिहाजा भारत ने उसकी हर हरकत पर कड़ी नजर रखी है।
इस कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी ने आज उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में सीडीएस जनरल अनिल चौहान समेत तीनों सेना प्रमुखों के साथ ही एनएसए अजीत डोभाल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे। करीब दो घंटे चली बैठक के बाद ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई, साथ ही सीजफायर उल्लंघन पर भी चर्चा की गई है। बताया जा रहा है कि कल होने वाली सीजफायर मीटिंग को लेकर भी चर्चा की गई है।
चेतावनी के बाद जनजीवन सामान्य
पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया, लेकिन भारत की कड़ी चेतावनी के बाद गोलाबारी पर रोक लग गई। जम्मू कश्मीर के पुंछ, अखनूर, उरी और राजौरी के अलावा पंजाब के फिरोजपुर, पठानकोट जैसे संवेदनशील इलाकों में आज सुबह आम लोगों की दिनचर्या सामान्य दिखी।
सीजफायर पर 12 मई को होगी दोबारा वार्ता
बता दें कि शनिवार को पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) ने दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर भारतीय डीजीएमओ को कॉल कर सीजफायर की अपील की थी। भारत ने इस अपील को स्वीकार कर लिया। जमीन, हवा या समुद्र से किसी प्रकार की गोलीबारी नहीं की जाएगी। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि दोनों देशों के डीजीएमओ 12 मई को दोबारा 12 बजे बातचीत करेंगे।
