India-Fiji Relations: भारत-फिजी संबंधों में आएगी मजबूती, द्विपक्षीय वार्ता में PM मोदी का बड़ा ऐलान

India-Fiji relations
India-Fiji Relations: फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका भारत यात्रा पर हैं। सोमवार, 25 अगस्त को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस दौरान दोनों देशों के बीच सामरिक संबंधों की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। भारत ने फिजी के सुवा में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने के साथ रक्षा, ऊर्जा, तकनीकी सहयोग देने का ऐनान किया है।
पीएम मोदी ने कहा, आज की बैठक में हमने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। हमारा मानना है कि एक स्वस्थ राष्ट्र ही समृद्ध राष्ट्र हो सकता है। हमने तय किया है कि फिजी के सुवा में 100 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाया जाएगा। फिजी में डायलिसिस यूनिट और समुद्री एम्बुलेंस भेजी जाएंगी और वहां जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे, ताकि सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयां हर घर तक पहुंच सकें। सुवा में जयपुर फुट कैंप भी लगाया जाएगा।
Addressing the joint press meet with PM Sitiveni Rabuka of Fiji. @slrabuka https://t.co/LbbIFzs6Ow
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2025
रक्षा सहयोग के लिए बनाई विस्तृत कार्ययोजना
जलवायु परिवर्तन फ़िजी के लिए गंभीर ख़तरा
जलवायु परिवर्तन फ़िजी के लिए गंभीर ख़तरा है। इस संदर्भ में हम नवीकरणीय ऊर्जा, विशेष रूप से सौर ऊर्जा पर मिलकर काम कर रहे हैं। हम अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन, आपदा रोधी अवसंरचना गठबंधन और वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन में एक साथ हैं। अब हम आपदा प्रतिक्रिया में फ़िजी की क्षमताओं को बढ़ाने में भी सहायता करेंगे।
