COVID-19: कोरोना से 24 घंटे में 5 मौतें, एक्टिव केस हुए 4 हजार के पार; AIIMS और ICMR ने किया अलर्ट

COVID-19
X

COVID-19

भारत में मंगलवार (3 जून) को कोरोना के एक्टिव केस 4 हजार के पार पहुंच गए। 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत हुई है। केरल और महाराष्ट्र में संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

COVID-19 update in India : भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस (COVID-19) के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार 3 जून 2025 को देशभर में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 4,054 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 5 मौतें भी दर्ज की गई हैं, जो चिंता का विषय है।

भारत में कोरोना से अब तक 38 मौतें हुई हैं। इनमें से 31 मौत पिछले 4 दिन में हुई हैं। इनमें से 10 लोग महाराष्ट्र के हैं। सोमवार को यहां एक 70 वर्षीय महिला और एक 73 साल की महिला की भी मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल और गुजरात में 1-1 मौत हुई है।

कोरोना वायरस के सर्वाधिक मरीज केरल और महाराष्ट्र में सामने आए हैं। केरल में इस समय एक्टिव केस 1416 हैं। जबकि, महाराष्ट्र में 494 लोग कोविड पॉजिटिव मिले हैं। राहत की बात यह है कि देशभर में 2700 लोग कोविड से ठीक भी हो चुके हैं।

नई वैरिएंट की संभावना नहीं, सतर्कता ज़रूरी
अभी तक किसी नए वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि हल्के लक्षणों के बावजूद लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। मास्क पहनना, भीड़ से बचना और हाथों की सफाई जरूरी है।

AIIMS और ICMR की चेतावनी
AIIMS और ICMR ने चेतावनी जारी की है। लोगों को अलर्ट रहने की सलाह देते हुए कहा कि बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और को-मॉर्बिडिटी वाले लोग विशेष सावधानी बरतें। सरकार फ्लू जैसे लक्षणों को नजरअंदाज न करने की अपील कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story