Aaj ka Mausam: हिमाचल में बादल फटे, बिहार-तेलंगाना में भारी बारिश; UP बिहार समेत 33 जिलों में IMD का अलर्ट

Rajasthan rain forecast
X

भारी बारिश का अलर्ट

हिमाचल के कुल्लू और शिमला में बादल फटे, दिल्ली में तेज बारिश से जलभराव, बिहार में नाव पलटी। UP-MP बिहार समेत 33 राज्यों में बारिश का अलर्ट। मौसम की विस्तृत रिपोर्ट।

Weather Rainfall Today: भारत में तेज बारिश का दौर जारी है। यूपी-बिहार, हिमाचल और उत्तराखंड में तेज बारिश और बाढ़ से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार, 14 अगस्त को तेलंगाना में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत 11 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट व राजस्थान-बिहार समेत 21 राज्यों में यलो अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और शिमला जिलों में बुधवार शाम बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिली। कुल्लू के श्रीखंड और तीर्थन वैली में नदी-नालों में अचानक पानी का तेज बहाव शुरू हो गया। वहीं, शिमला जिले के फाचा के नांटी गांव और काशापाठ में भी जलभराव से लोग परेशान रहे। गानवी का आधा बाजार पानी में डूब गया।

कुल्लू की तीर्थन घाटी में 3 गाड़ियां बहीं

कुर्पण और नोगली खड्ड में बाढ़ के हालात हैं। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और नदी किनारे न जाने की चेतावनी दी है। कुर्पण खड्ड के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बागीपुल बाजार खाली करा दिया गया है। कुल्लू की तीर्थन घाटी में 3 गाड़ियां और 3 अस्थायी शेड बह गए। यहां एक पुल भी टूट गया है। जिस कारण कई गांवों का संपर्क टूट गया।

बिहार में नाव पलटी

बिहार में बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्तव्यस्त है। बुधवार को पटना, हाजीपुर, गोपालगंज समेत 14 जिलों में सुबह से तेज बारिश हुई। पटना के कई इलाकों में जलभराव के चलते यातायात प्रभावित रहा। लखीसराय में बड़हिया प्रखंड के महरामचक गांव में नाव पलट गई। उसमें सवार लोगों ने पानी में छलांग लगाकर जान बचाई। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

देशभर में बारिश का हाल

  • तेज बारिश: बुधवार को असम, त्रिपुरा और तेलंगाना में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश, असम, आंध्र प्रदेश, अंडमान निकोबार, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, सिक्किम, त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में भारी बारिश हुई।
  • मध्यम बारिश: मणिपुर, महाराष्ट्र, दादरा नगर हवेली, दमन दीव, लक्षद्वीप, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, कर्नाटक, गोवा, मिजोरम, केरल, ओडिशा और मध्य प्रदेश।
  • हल्की बारिश: चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु।

राजस्थान के 9 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

राजस्थान में शुक्रवार से तेज बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग ने कोटा और उदयपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बताया कि बंगाल की खाड़ी से आनी वाली पूर्वी हवाओं ने मानसून को फिर सक्रिय कर दिया है। इससे राजस्थान के 9 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। पिछले पखवाड़े भर से यहां का मौसम शुष्क बना हुआ है।

उत्तराखंड: देहरादून में भारी बारिश की चेतावनी

देहरादून में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 14 अगस्त को 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने को कहा गया है। डीएम सविन बंसल ने भूस्खलन और त्वरित बाढ़ की आशंका के चलते यह आदेश जारी किया। प्रशासन ने लोगों से संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्क रहने की अपील की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थिति पर करीबी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

छत्तीसगढ़: बस्तर संभाग के 5 जिलों में भारी बारिश, 16 जिलों में अलर्ट

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आज, 14 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग ने दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, धमतरी, कांकेर में ऑरेंज अलर्ट और कोंडागांव, सुकमा, बस्तर, गरियाबंद, बालोद, राजनांदगांव, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, रायगढ़, मुंगेली समेत 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। यहां गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है। राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में भी बूंदा बांदी हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story