Dubai Air Show Tejas Crash: शहीद पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल कौन थे? सामने आया डेमो फ्लाइट से पहले का मीटिंग वीडियो

दुबई एयर शो में क्रैश हुए तेजस के शहीद पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल का आखिरी वीडियो।
X

दुबई एयर शो में क्रैश हुए तेजस के शहीद पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल का आखिरी वीडियो। 

34 वर्षीय नमंश स्याल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नागरोता के रहने वाले थे। स्थानीय पोर्टल्स के अनुसार, उनकी पत्नी भी भारतीय वायुसेना में सीनियर ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि नमंश के पिता भी एयरफोर्स में कार्यरत थे और रिटायरमेंट के बाद शिक्षा विभाग में सेवा दे रहे थे।

Dubai Airshow Accident: दुबई एयर शो 2025 में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। भारतीय वायुसेना (IAF) का तेजस फाइटर जेट डेमो के दौरान अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया। इस हादसे में विमान के पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल की दुखद मौत हो गई। भारतीय वायुसेना ने आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है।

जानें IAF पायलट नमांश स्याल कौन थे

34 वर्षीय नमांश स्याल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नागरोता के रहने वाले थे। स्थानीय पोर्टल्स के अनुसार, उनकी पत्नी भी भारतीय वायुसेना में सीनियर ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि नमांश के पिता भी एयरफोर्स में कार्यरत थे और रिटायरमेंट के बाद शिक्षा विभाग में सेवा दे रहे थे।

परिवार का सैन्य पृष्ठभूमि से गहरा संबंध रहा है। नमांश स्याल के पार्थिव शरीर को रविवार को भारत लाया जाएगा। उनके निधन की खबर से हिमाचल प्रदेश सहित पूरे देश में शोक की लहर है। यह तेजस फाइटर जेट का दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले मार्च 2024 में राजस्थान के जैसलमेर में एक ट्रेनिंग sortie के दौरान तेजस क्रैश हुआ था, लेकिन तब पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए थे।

IAF के पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल का आखिरी वीडियो

इंडियन एयर फ़ोर्स (IAF) के पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल के लिए पूरे देश से दुख जताया जा रहा है। इस भयानक क्रैश के विज़ुअल्स भी इंटरनेट पर हर जगह हैं, इसी बीच नमांश स्याल का आखिरी वीडियो सामने आया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में स्याल को दुबई एयर शो में भारत के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, यूएई में भारत के दूत दीपक मित्तल और विदेश मंत्रालय में भारत के अतिरिक्त सचिव (खाड़ी) असीम महाजन के साथ दिखाया गया है। उन्हें वीडियो में एक ग्रुप फोटो के लिए पोज देते हुए भी देखा जा सकता है।


रक्षा मंत्री ने गहरा दुख व्यक्त किया

हादसे के बाद देशभर से दुख और श्रद्धांजलि के संदेश आने लगे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा- “दुबई एयर शो के दौरान हुए हादसे में हमारे बहादुर IAF पायलट के निधन पर अत्यंत दुखी हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिवार को इस कठिन समय में शक्ति दें।”

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने श्रद्धांजलि दी

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी नमंश स्याल को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा- “कांगड़ा के वीर पुत्र नमंश स्याल जी का तेजस एयरक्राफ्ट हादसे में निधन अत्यंत हृदयविदारक है। देश ने एक बहादुर, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी पायलट खो दिया है।” देश आज विंग कमांडर नमंश स्याल की वीरता, समर्पण और राष्ट्रसेवा को नमन कर रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story