Hyderabad Fire incident: हैदराबाद चारमीनार के पास गुलजार बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 17 की मौत, कई सुरक्षित बचाए गए

Hyderabad Fire incident
Hyderabad Fire incident: तेलंगाना की राजधानी में रविवार (18 मई) को आगजनी की भीषण घटना सामने आई है। हैदराबाद चारमीनार के पास गुलज़ार हाउस बिल्डिंग में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 10 से 15 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। मृतकों में 8 बच्चे भी शामिल हैं। मौत की वजह धुएं के चलते दम घुटना बताया गया।
तेलंगाना आपदा प्रतिक्रिया और अग्निशमन सेवा के महानिदेशक वाई नागी रेड्डी ने बताया कि कृष्णा पर्ल्स की दुकान और गुलज़ार हाउस क्षेत्र में रेसिडेंसियल बिल्डिंग में आग लगने की सूचना सुबह 6:16 बजे मिली थी। 11 दमकल गाड़ियों को तुरंत भेजा गया। श्वास प्रश्वास ऑपरेटर और ऑक्सीजन मास्क का इस्तेमाल कर लोगों को बचाने की हरसंभव कोशिश की गई, लेकिन 17 लोग को बचाने में असफल रहे।
#WATCH | Hyderabad | Telangana Disaster Response and Fire Services DG, Y Nagi Reddy, says, "There was a fire incident in Krishna Pearls shop and the residential complex in Gulzar House area. The Fire department received the call at 6:16 am and dispatched 11 fire engines with… pic.twitter.com/eexYZeGake
— ANI (@ANI) May 18, 2025
महानिदेशक वाई नागी रेड्डी के मुताबिक, आगजनी की शुरुआती वजह शॉर्ट सर्किट सामने आई है। अग्निशमन विभाग ने हर संभव कोशिश की, लेकिन इमारत में सिर्फ दो मीटर चौड़ा रास्ता है। पहली और दूसरी मंजिल तक पहुंचने के लिए एक मीटर की सीढ़ी है। इस कारण बचाव अभियान में मुश्किल आई। सुबह 9 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था। इमारत में 21 लोग फंसे थे।
मौके पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री रेड्डी
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। बताया कि आग दुर्घटना में 17 लोगों की मौत हो गई है, मृतकों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं। आग पर काबू पाने के लिए 11 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। सीएम रेवंत रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं।
17 people have lost their lives in the fire incident that broke out in a building in Gulzar House near Charminar in Hyderabad earlier today: Telangana Fire Disaster Response Emergency & Civil Defence. pic.twitter.com/AjQGiczzyZ
— ANI (@ANI) May 18, 2025
फायर विभाग ने 17 मृतकों की सूची जारी की है। बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी और देखते ही देखते ऊपरी मंजिल तक फैल गई। फायर ब्रिगेड की टीमों ने एक साथ अग्निशमन और बचाव कार्य चलाए। पहली मंजिल पर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन ऊपरी मंजिल के लोग नहीं बचाए जा सके।
फायर विभाग ने जारी की सूची
- प्रहलाद 70 वर्ष
- मुन्नी 70 वर्ष
- राजेंद्र मोदी 65
- सुमित्रा 60 वर्ष
- हैमी 7 वर्ष
- अभिषेक 31 वर्ष
- शीतल 35 वर्ष
- प्रियांश 4 साल
- इराज 2 वर्ष
- आरुषी 3 वर्ष
- ऋषभ 4 साल
- प्रथम 1.5 साल
- अनुयान 3 वर्ष
- वर्षा 35 वर्ष
- पंकज 36 वर्ष
- रजनी 32 वर्ष
- इद्दू 4 वर्ष
20 लोगों को अस्पताल पहुंचाया
एआईएमआईएम विधायक ने बताया कि करीब 20 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। सीएमओ ने घायलों को तुरंत अस्पताल भेजने और जरूरी ईलाज शुरू करने के निर्देश दिए हैं। हैदराबाद कुछ दिन पहले ही के बेगम बाजार स्थित तीन मंजिला इमारत में आग लग गई थी।
Deeply anguished by the loss of lives due to a fire tragedy in Hyderabad, Telangana. Condolences to those who have lost their loved ones. May the injured recover soon.
— PMO India (@PMOIndia) May 18, 2025
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased. The injured would be…
PM मोदी ने दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है। साथ ही पीएम राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार आर्थिक मदद का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने X पर लिखा–हैदराबाद की घटना में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उन्हें संवेदनाएं। घायलों को जल्द ठीक होने की कामना।
