तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा: तेनकासी में दो प्राइवेट बसों की टक्कर, 6 लोगों की मौत; 32 घायल

तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा
तमिलनाडु के तेनकासी जिले में सोमवार सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ। इडाइक्कल गुफाओं के करीब दो प्राइवेट बसें आमने-सामने इतनी जोरदार टकराईं कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में पांच महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। हादसे में 32 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत तेनकासी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
टक्कर के बाद एक बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। सड़क पर कांच के टुकड़े, बस के पुर्जे और यात्रियों का सामान बिखरा पड़ा था। स्थानीय लोग और राहगीर मदद के लिए जुट गए, लेकिन भीड़ के कारण कुछ देर तक ट्रैफिक ठप रहा। मलबा हटाने के लिए JCB मंगानी पड़ी।
पुलिस के अनुसार एक बस मदुरै से तेनकासी जा रही थी, जबकि दूसरी बस कदैयानल्लूर की ओर जा रही थी। हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की अगुवाई में जांच शुरू कर दी गई है।
यह हादसा इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि इसी महीने की शुरुआत में तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में भी ऐसा ही दिल दहला देने वाला हादसा हुआ था। 4 नवंबर को अमनगल मंडल के पास TGSRTC की एक बस को तेज रफ्तार टिपर ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी थी।
VIDEO | Tamil Nadu: At least six people were killed and over 30 injured in a head-on collision between two private buses in the Kamarajpuram area near Idaikal in Tenkasi district. Further details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 24, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7)#TamilNadu… pic.twitter.com/K0ncZuSg6w
उस हादसे में 20 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें 10 महिलाएं, 8 पुरुष और एक तीन महीने का मासूम बच्चा भी शामिल था। बस में 70 से ज्यादा यात्री सवार थे और 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। विकाराबाद डिपो की वह बस हैदराबाद जा रही थी, जब सामने से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे और सड़क पर लोहे के टुकड़े व शव बिखरे पड़े थे। दोनों हादसे यह याद दिलाते हैं कि तमिलनाडु व तेलंगाना समेत दक्षिण भारत में हाईवे पर ओवरस्पीडिंग और लापरवाही से अब भी कितनी कीमती जानें जा रही हैं।
