Weather: जम्मू कश्मीर में बादल फटा, हिमाचल में बाढ़ से तबाही; 30 राज्यों में भारी बारिश; जानें IMD का पूर्वानुमान

जम्मू कश्मीर में बादल फटा, हिमाचल में बाढ़ से तबाही; राजस्थान-पंजाब समेत 30 राज्यों में अलर्ट
Weather Update Today: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार, 26 अगस्त को हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पंजाब समेत 30 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जम्मू कश्मीर के डोडा इलाके में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। हिमाचल के मंडी और कांगड़ा जिले में नदी नाले उफान पर हैं। पुल टूटने और भूस्खलन के कारण मनाली-लेह मार्ग बाधित है। जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी पुल क्षतिग्रस्त हो गया।
बादल फटने से 10 मकान ध्वस्त, 4 की मौत
जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के थाथरी उप-मंडल में बादल फटने से 10 से ज्यादा मकान ध्वस्त हो गए। स्थानीय लोगों में दशहत का महौल है। पिछले 24 घंटे के दौरान बाढ़ और बारिश के चलते 4 लोगों की मौत हो चुकी है। रेस्क्यू टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।15 मकान क्षतिग्रस्त, हाइवे बहा
डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने बताया, चिनाब नदी क्षेत्र में दो जगहों से बादल फटने की खबरें आई हैं। पानी के तेज बहाव के चलते NH-244 भी बह गया है। हमारी टीम बचाव कार्य में जुटी हैं। तीन लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। दो गंधोर और एक ठठरी सबडिवीज़न का रहने वाला था। 15 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। गौशाला, प्राइवेट अस्पताल के साथ तीन पैदल पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं।#WATCH Doda, J&K: Deputy Commissioner Harvinder Singh says, "It has been raining continuously for three days... Especially in the areas of the Chenab River... Reports of cloud bursts have come from two places... NH 244 has also been washed away in a cloud burst. Our team is busy… https://t.co/XsZFOAqJ5e pic.twitter.com/se3LxAASSv
— ANI (@ANI) August 26, 2025
चिनाब नदी खतरे के निशान के करीब
डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह के मुताबिक, चिनाब नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है। इसका उच्चतम जलस्तर 900 फीट है। वर्तमान में यह 899.3 मीटर बह रही है। खतरे को देखते हुए चिनाब नदी के आस-पास और उससे सटी सड़कों पर लोगों की आवाजाही रोक दी गई है।

जम्मू-कश्मीर में रेड अलर्ट
जम्मू कश्मीर के रियासी, जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर और डोडा जिले भारी बारिश का दौर जारी है। IMD ने किश्तवाड़ जिले में मंगलवार सुबह तक रेड अलर्ट जारी किया है।
जम्मू-कश्मीर में सड़कें बंद
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में तेज बारिश के कारण कई सड़कें, रेल सेवाएं और उड़ानें प्रभावित हैं। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग रामबन ज़िले के मारोग, डिगडोल, बैटरी चश्मा और केला मोड़ में कई भूस्खलन, भूस्खलन और पत्थर गिरने के कारण अवरुद्ध है।
सड़क, रेल और फ्लाइट्स प्रभावित
- जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले में त्राइथ नाले के पास पडर सड़क का एक हिस्सा बह गया है। वहीं, उधमपुर में रामनगर-उधमपुर सड़क और डोडा में जंगलवार-थाथरी सड़क क्रमशः कोंगा और थाथरी में भूस्खलन के बाद बंद कर दी गई है। इंडिगो ने लेह और धर्मशाला एयरपोर्ट से हवाई यात्रा के लिए एडवाइजरी जारी की है।
- पठानकोट कैंट-कंदरोड़ी (पीटीकेसी-केएनडीआई) के बीच ब्रेक-232 पर डाउन लाइन अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। अप लाइन अभी काम कर रही है। ट्रेनें या तो सिंगल लाइन पर चलाई जा रही हैं या पीटीके-एएसआर (पठानकोट-अमृतसर) मार्ग से डायवर्ट किया जा रहा है।
हिमाचल, पंजाब और राजस्थान में अलर्ट
- हिमाचल प्रदेश में 26 अगस्त को चंबा, मंडी और कांगड़ा जिलों में बहुत भारी बारिश, बिजली गिरने और गरज के साथ छींटे पड़ने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। खराब मौसम के कारण अचानक बाढ़ और भूस्खलन का खतरा है, जिसके चलते अधिकारियों ने निवासियों से सतर्क रहने का आग्रह किया है।
- पंजाब के लुधियाना, संगरूर, बरनाला और मानसा जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जहाँ भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने से सामान्य गतिविधियाँ और बुनियादी ढाँचा बाधित हो सकता है।
- दक्षिण राजस्थान में मानसून कई क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रखे हुए है। जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने राजसमंद, सिरोही और उदयपुर जिलों में अत्यधिक भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली: यमुना नदी खतरे के निशान पर पहुँची
नई दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान के पास बह रही है। पुराने यमुना पुल से प्राप्त दृश्यों में जलस्तर 205 मीटर के निशान के करीब दिखाई दे रहा है। इस बीच, भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में मध्यम से तीव्र बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में अगले 3 दिन तेज बारिश
आईएमडी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया, अगले 3 घंटों के दौरान जम्मू, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में एक दिन पहले भारी बारिश हुई। बाबा खड़क सिंह मार्ग, आईटीओ और यमुना नदी सहित कई इलाकों में तेज पानी गिरा।
मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी
मुंबई के कई हिस्सों में भी बारिश हुई, जिससे सायन के गांधी मार्केट इलाके और ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर जलभराव हो गया। आईएमडी ने 26-27 अगस्त के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
