Weather Alert Today: राजस्थान से बिहार तक बाढ़ के हालात, कई जिलों में स्कूल बंद: 8 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान से बिहार तक बारिश से तबाही, कई जिलों में स्कूल बंद और सड़कों पर जलभराव
Weather Alert Today : भारत में मॉनसून अपने चरम पर है। पिछले 24 घंटों में हुई तेज बारिश ने राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड और दक्षिण भारत के कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। मौसम विभाग ने रविवार (20 जुलाई 2025) को कई राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
अजमेर-पुष्कर में 50 साल बाद इतनी बारिश
राजस्थान के अजमेर, पुष्कर, बूंदी, सवाई माधोपुर और पाली जिलों में भारी बारिश के कारण सड़कें नदी में तब्दील हो गईं। अजमेर में जुलाई महीने में ही 609 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सामान्य मानसून सीजन में यहां औसतन 458 मिमी ही होती थी। यह आंकड़ा 1975 के बाद सबसे ज्यादा है।
अजमेर के लोगों ने बताया कि 18 जुलाई 1975 को भारी बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया था। इस बार भी कुछ वैसे ही हालात देखने को मिल रहे हैं। निचले इलाकों में पानी भर गया है। स्थानीय प्रशासन को नावें तैनात करनी पड़ीं।
बिहार: गंगा का उफान, पटना के 78 स्कूल बंद
बिहार में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। गंगा नदी पटना में उफान पर है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। पटना के जिलाधिकारी ने सुरक्षा कारणों से 78 स्कूलों को 21 जुलाई तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।
