खुलासा: राजस्थान बॉर्डर पर कहां, किसके घर ठहरी थी ज्योति मल्होत्रा? जानिए

Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का राजस्थान से कनेक्शन मिला है। जांच में पता चला है कि ज्योति राजस्थान कई बार आ चुकी है। साथ ही उसने राजस्थान के संवेदनशील बॉर्डर इलाकों में कई दिन बिताए थे। यहां उसने स्थानीय लोगों से कई संदिग्ध सवाल भी पूछे थे।
राजस्थान बॉर्डर पर किसके घर ठहरी थी ज्योति?
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, ज्योति बाड़मेर जिले के रामसर तहसील स्थित झेलून गांव में खमिशा खान के घर पर ठहरी थी, जो पाकिस्तान बॉर्डर से महज 10 किमी दूर है। यहां उसने स्थानीय लोगों से संवेदनशील सवाल पूछे और वीडियो बनाया।
मुनाबाव रेलवे स्टेशन का बनाया वीडियो
ज्योति ने देश के सबसे संवेदनशील अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन मुनाबाव का भी वीडियो बनाया था, जहां वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए विशेष अनुमति की आवश्यकता होती है। जांच में पता चला है कि उसने कोई अनुमति नहीं ली थी। उसके यूट्यूब वीडियो में मुनाबाव स्टेशन की पूरी लेआउट और सुरक्षा व्यवस्था दिखाई गई है, जिसे सुरक्षा एजेंसियां गंभीर सुरक्षा उल्लंघन मान रही हैं।
'बॉर्डर' बताकर वन विभाग की तारबंदी दिखाई
ज्योति के एक वीडियो में वह झेलून गांव में वन विभाग की तारबंदी को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर बताती हुई दिखाई देती है। वीडियो में वह कहती है, "देखो... एक बकरी पाकिस्तान से भारत में आ गई। वेलकम टू इंडिया।" हालांकि, पत्रिका की पड़ताल में पता चला है कि यह वास्तव में बॉर्डर नहीं बल्कि वन विभाग की तारबंदी थी।
स्थानीय लोगों से पूछे संदिग्ध सवाल
ज्योति ने बॉर्डर इलाके के लोगों से कई संदिग्ध सवाल पूछे, जिनमें शामिल हैं:
- आप लकड़ी कहां से लाते हैं?
- बच्चे पढ़ने कहां जाते हैं?
- यहां बिजली आती है या नहीं?
- क्या आप पाकिस्तानी सीमा के पास जाते हैं?
ट्रेन से की थी बाड़मेर और मुनाबाव की यात्रा
जांच में पता चला है कि ज्योति ने ट्रेन के जरिए बाड़मेर पहुंचकर वहां से मुनाबाव का सफर किया था। उसने अपने ब्लॉग पर मुनाबाव स्टेशन के साथ-साथ बॉर्डर इलाकों की विस्तृत जानकारी शेयर की थी। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लिए उपयोगी साबित हो सकती थी।
