Tejas Fighter Jet: HAL को LCA Mk1A के लिए तीसरा GE-404 इंजन मिला, सितंबर अंत तक एक और डिलीवरी

hal receives third ge 404 engine lca mk1a tejas
X

HAL को LCA Mk1A के लिए तीसरा GE-404 इंजन मिला।

HAL को अमेरिका से LCA Mk1A के लिए तीसरा GE-404 इंजन मिल गया है। इस वित्त वर्ष HAL को 12 इंजनों मिलने की उम्मीद है, जिसे बाद में भारतीय वायुसेना को सौंपा जाएगा।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को अमेरिका से लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) Mk1A के लिए तीसरा GE-404 इंजन मिल गया है। कंपनी ने पुष्टि की है कि सितंबर 2025 के अंत तक एक और इंजन भारत पहुंच जाएगा। यह उपलब्धि स्वदेशी लड़ाकू विमानों की तय डिलीवरी टाइमलाइन को मजबूत करने में अहम साबित होगी।

सप्लाई चेन सुधरने से बढ़ेगी रफ्तार

रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, GE-404 इंजनों की सप्लाई चेन में सुधार होने से HAL को अपने डिलीवरी शेड्यूल पर टिके रहने में मदद मिलेगी। LCA Mk1A, तेजस का एडवांस वर्जन है, जिसे भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ाने के लिए तैयार किया जा रहा है।

12 इंजनों की डिलीवरी इस वित्तीय वर्ष में

HAL को चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक कुल 12 GE-404 इंजन मिलने की उम्मीद है। भारतीय वायुसेना पहले ही 83 LCA Mk1A लड़ाकू विमानों का ऑर्डर दे चुकी है, जबकि 97 और विमान खरीदने का प्रस्ताव अंतिम मंजूरी के चरण में है।

716 मिलियन डॉलर की डील

साल 2021 में भारत ने जनरल इलेक्ट्रिक (GE) के साथ 716 मिलियन डॉलर की डील साइन की थी, जिसके तहत 99 F404-IN20 इंजन खरीदे जाने थे। हालांकि, दक्षिण कोरिया के एक सप्लायर की देरी के चलते डिलीवरी शेड्यूल को मार्च 2025 तक बढ़ाना पड़ा था।

वायुसेना की डिमांड 352 तेजस विमान

भारतीय वायुसेना कुल 352 तेजस विमान (Mk1A और Mk2 वर्जन) को बेड़े में शामिल करने की योजना बना रही है। HAL का कहना है कि मौजूदा वर्ष की डिलीवरी समय पर पूरी की जाएगी। कंपनी का लक्ष्य है कि वित्तीय वर्ष 2026-27 से हर साल 30 विमान का उत्पादन किया जाए, जिसमें सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कंपनियां भी सक्रिय रूप से शामिल होंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story