GST उत्सव 22 सितंबर से शुरू: पीएम मोदी बोले- हर परिवार की बचत बढ़ेगी, खुशहाली आएगी

PM Modi cabinet
X

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंंने कहा कि 22 सितंबर से शुरू होने वाला GST उत्सव देश के हर परिवार की बचत बढ़ाएगा और खुशहाली लाएगा। उन्होंने कहा कि नए GST सुधार भारत की विकास गाथा को गति देंगे।

PM Modi On GST Reforms: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (21सितंबर) को देशवासियों को संबोधित करते हुए घोषणा की कि 22 सितंबर से ‘जीएसटी उत्सव’ (GST Utsav) की शुरुआत होगी। उन्होंने इसे भारत का ‘बचत उत्सव’ (Bachat Utsav) करार दिया और कहा कि नए NextGen GST reforms हर परिवार की बचत बढ़ाएंगे और खुशहाली लेकर आएंगे।

जीएसटी सुधार से देश की विकास को मिलेगी गति

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जीएसटी सुधार भारत की विकास यात्रा को नई गति देंगे और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा, ''जब भारत ने 2017 में जीएसटी सुधार लागू किया था, तो यह केवल टैक्स सुधार नहीं था, बल्कि भारत के पुराने इतिहास को बदलने और एक नए युग की शुरुआत करने का निर्णय था।''

प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी से पहले देश के व्यापारियों और आम नागरिकों को अनेक करों के जाल में फंसा रहना पड़ता था। उस समय ऑक्ट्रॉय, एंट्री टैक्स, सेल्स टैक्स, एक्साइज, वैट, सर्विस टैक्स जैसे दर्जनों करों का बोझ लोगों पर था। यहां तक कि एक शहर से दूसरे शहर सामान भेजने के लिए भी अनगिनत चेक पोस्ट पार करने पड़ते थे।

परिवारों की आय में सीधी बचत और व्यापारियों को लाभ

उन्होंने कहा कि जीएसटी ने देश को एकजुट टैक्स प्रणाली दी और अब अगले चरण के सुधारों के साथ यह परिवारों की आय में सीधी बचत और व्यापारियों के लिए आसान कर प्रणाली का मार्ग प्रशस्त करेगा।

पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में जीएसटी सुधार भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में और मजबूत बनाएंगे और यह कदम देश को 'Ease of Doing Business' में नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story