Goa fire case: गोवा नाइट क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स हिरासत में, पासपोर्ट भी सस्पेंड

गोवा के चर्चित बिर्च नाइट क्लब अग्निकांड मामले में बड़ा मोड़ सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को थाईलैंड में हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि, अभी तक भारतीय एजेंसियों की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इंटरपोल के नोटिस जारी होने के बाद यह कार्रवाई बेहद अहम मानी जा रही है।
बता दें, 6 दिसंबर को बिर्च नाइट क्लब में भीषण आग लगने से 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना के तुरंत बाद दोनों भाई भारत छोड़कर थाईलैंड भाग गए थे। गोवा पुलिस ने उन पर गैर इरादतन हत्या और गंभीर लापरवाही का मामला दर्ज किया था। इसके बाद इंटरपोल ने भी लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया था ताकि उनकी लोकेशन और मूवमेंट को ट्रैक किया जा सके।
इसी बीच गोवा पुलिस ने उनकी मुश्किलें और बढ़ाते हुए दोनों का पासपोर्ट भी सस्पेंड कर दिया है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, पासपोर्ट एक्ट 1967 की धारा 10ए के तहत सरकार किसी भी व्यक्ति का पासपोर्ट तुरंत प्रभाव से निलंबित कर सकती है। चूंकि लूथरा ब्रदर्स पहले ही देश छोड़ चुके थे, इसलिए यह कदम उन्हें थाईलैंड से किसी अन्य देश भागने से रोकने के लिए उठाया गया।
वहीं, फरार होने के बाद लूथरा ब्रदर्स ने भारत की अदालत में अंतरिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी। बुधवार को अदालत ने उनकी याचिका पर अंतरिम राहत देने से साफ इनकार कर दिया और गुरुवार के लिए सुनवाई तय कर दी। अदालत में उनके वकील, सीनियर एडवोकेट सिद्धार्थ लूथरा और तनवीर अहमद मीर ने कहा, “हम वापस आना चाहते हैं, लेकिन हमें गिरफ्तार किए जाने का डर है… यह हमारे खिलाफ ‘witch-hunting’ है।”
