महात्मा गांधी-शास्त्री जयंती पर PM मोदी ने किया नमन, राजघाट और विजय घाट पर दी श्रद्धांजलि

आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पूरे देश में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जा रही है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे और बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करते हुए बापू और शास्त्री जी को याद किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक पोस्ट में लिखा कि लाल बहादुर शास्त्री जी एक असाधारण राजनेता थे। उनकी ईमानदारी, विनम्रता और दृढ़ संकल्प ने मुश्किल समय में भी भारत को मजबूती दी। उनका नारा ‘जय जवान जय किसान’ हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की नई ज्वाला जगाता है और हमें एक मजबूत व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की प्रेरणा देता है।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to #MahatmaGandhi at Raj Ghat, on his birth anniversary today.
— ANI (@ANI) October 2, 2025
(Source: DD) pic.twitter.com/fONpuXeJa2
गांधी जयंती पर दी श्रद्धांजलि
दूसरे पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि गांधी जयंती हमें प्रिय बापू के असाधारण जीवन को याद करने का अवसर देती है। उन्होंने दिखाया कि साहस और सादगी भी बड़े बदलाव ला सकते हैं। बापू सेवा और करुणा को समाज को सशक्त बनाने का सबसे बड़ा साधन मानते थे। मोदी ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण की दिशा में हम उनके आदर्शों का अनुसरण करते रहेंगे।
विजयादशमी बुराई और असत्य पर अच्छाई और सत्य की विजय का प्रतीक है। मेरी कामना है कि इस पावन अवसर पर हर किसी को साहस, बुद्धि और भक्ति के मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहने की प्रेरणा मिले।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2025
देशभर के मेरे परिवारजनों को विजयादशमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
देशवासियों को शुभकामनाएं
आज ही देशभर में विजयादशमी का पर्व भी मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विजयादशमी बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। मेरी कामना है कि यह पावन पर्व सभी को साहस, बुद्धि और भक्ति के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दे।
