ceasefire violation: विक्रम मिसरी बोले-पाकिस्तान ने हमारे भरोसे को तोड़ा, सीजफायर उल्लंघन की जिम्मेदारी उसे लेनी पड़ेगी

विक्रम मिसरी बोले-पाकिस्तान ने हमारे भरोसे को तोड़ा, सीजफायर उल्लंघन की जिम्मेदारी उसे लेनी पड़ेगी
X

Ceasefire Violation: भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन करने की निंदा की। शनिवार (10 मई) को देर रात 11 बजे प्रेस कान्फ्रेंस कर उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ऐसा करके न सिर्फ युद्ध विराम,बल्कि हमारे भरोसे को भी तोड़ रहा है। सीजफायर उल्लंघन की जिम्मेदारी उसे लेनी पड़ेगी।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कान्फ्रेंस में यह भी बताया कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए आज शाम सहमति बनी थी, लेकिन पाकिस्तान की ओर से इसका लगातार उल्लंघन किया जा रहा है। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई करते हुए सीमा पर घुसपैठ रोकने की पुराजोर कोशिश कर रही है।

घुसपैठ रोकने तुरंत कार्रवाई करे पाकिस्तान

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, यह घुसपैठ बेहद निंदनीय है। इसके लिए पूरी तरह से पाकिस्तान जिम्मेदार है। भारत का मानना ​​है कि पाकिस्तान को स्थिति ठीक से समझनी चाहिए और यह घुसपैठ रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

सीमा पर सख्ती से निपटेगी सेना

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने ने बताया कि भारत की सेनाएं स्थिति पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है। अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ और गोलीबारी रोकने के लिए सख्ती से निपटने के निर्देश दे दिए गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story