India Pakistan Ceasefire: भारत अपनी शर्तों पर सीजफायर के लिए राजी, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने की पुष्टि; अब 12 मई को होगी बातचीत

ceasefire between india Pakistan
X

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री। 

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर की पुष्टि की है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा की। उनकी इस घोषणा के चंद मिनट बाद ही विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इसकी पुष्टि की। भारत अपनी शर्तों पर सीजफायर के लिए राजी हुआ है। विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (DGMO) ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय डीजीएमओ को फोन किया। भारत अपनी शर्तों पर सीजफायर के लिए राजी हुआ आपस में सहमति बनी कि दोनों पक्ष आज भारतीय मानक समयानुसार 17:00 बजे जमीन, हवा या समुद्र से सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद करेंगे। उन्होंने कहा कि आज दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के निर्देश भी दिए गए हैं। सैन्य अभियान महानिदेशक 12 मई को दोपहर 12 बजे पुन बातचीत करेंगे।

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी एक्स पर एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान, दोनों ने गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई को रोकने के लिए सहमति जताई है। भारत सभी तरह के आतंकवाद का हमेशा से ढृढता से विरोध करता रहा है। आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी करता रहा है और आगे भी ऐसा ही करेगा।

पाक के विदेश मंत्री इशाक डार ने की पुष्टि

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भी भारत पाक के बीच सीजफायर होने की पुष्टि की है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि पाकिस्तान और भारत के तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमति जताई है।

22 अप्रैल से बढ़ा था तनाव

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ, जिसमें आतंकियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसकी जिम्मेदारी टीआरएफ नाम के आतंकी संगठन ने ली थी, जिसका संबंध लश्कर से था। भारत ने 6 और 7 मई की दरमियानी रात को एयर स्ट्राइक पर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले एरिया में आतंकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त किया, जिसमें 90 से ज्यादा आतंकी मारे गए।

इसके बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार भारत पर हमला किया जा रहा था। भारतीय सेना पराक्रम दिखाकर हर हमले को नाकाम कर रही थी। आज सरकार ने स्पष्ट कहा था कि भविष्य में किसी भी आतंकी हमले को युद्ध की तरह देखा जाएगा। दोपहर को ट्रंप ने घोषणा की कि भारत पाक सीजफायर के लिए तैयार हैं। लेकिन, भारत का कहना है कि 12 मई को डीजीएमओ की बैठक होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story