Fiji PM Rabuka India Visit: सिटिवेनी राबुका पहुंचे भारत, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात; द्विपक्षीय साझेदारी पर होगी चर्चा

Union Minister Sukant Majumdar welcomed Sitiveni Rabuka on his arrival in New Delhi.
X

नई दिल्ली पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने सिटिवेनी राबुका का स्वागत किया। 

फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका तीन दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचे। पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। दोनों देश स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार, ऊर्जा और सांस्कृतिक सहयोग को मजबूत करने पर करेंगे चर्चा।

नई दिल्ली, 24 अगस्त 2025: फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका रविवार को तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुंचे। यह उनका पहला भारत दौरा है। राबुका ने हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का बॉस बताया था।

नई दिल्ली पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने उनका स्वागत किया। राबुका के साथ उनकी पत्नी सुलुएती राबुका, फिजी के स्वास्थ्य मंत्री रातू अटोनियो लालबालावु और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर लिखा – “फिजी के प्रधानमंत्री का नई दिल्ली में हार्दिक स्वागत किया गया। यह यात्रा भारत-फिजी साझेदारी को और मजबूत करेगी।”

पीएम मोदी और राबुका की मुलाकात
सोमवार को प्रधानमंत्री राबुका, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विस्तृत वार्ता करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी उनके सम्मान में लंच का आयोजन करेंगे। राबुका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे, जिन्होंने अगस्त 2024 में फिजी का दौरा किया था।

भारत-फिजी संबंधों पर फोकस
विदेश मंत्रालय के अनुसार यह यात्रा भारत और फिजी के बीच गहरे होते संबंधों को दर्शाती है। दोनों पक्ष स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार, निवेश, कृषि, नवीकरणीय ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने पर जोर देंगे।

यह दौरा जुलाई 2025 में सुवा, फिजी में हुए छठे विदेश कार्यालय परामर्श (FOC) के बाद हो रहा है। उस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्रालय की सचिव (दक्षिण) नीना मल्होत्रा ने किया था, जबकि फिजी की ओर से विदेश मामलों की स्थायी सचिव राइजे‍ली टागा उपस्थित थीं।

दोनों देशों ने उस दौरान द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की और उच्च स्तरीय संपर्क बनाए रखने का संकल्प दोहराया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story