टोल की झंझट खत्म!: गडकरी ला रहे हैं ₹3000 का मैजिक पास; जानें किसे और कैसे मिलेगा फायदा

FASTag Annual Pass, FASTag वार्षिक पास 2025, 3000 रुपये फास्टैग पास, NHAI वार्षिक टोल पास,
X

FASTag Annual Pass: वाहन मालिकों को बड़ी राहत, ₹3,000 में मिलेगा वार्षिक फास्टैग पास।

15 अगस्त 2025 से ₹3,000 में FASTag वार्षिक पास लॉन्च, 200 यात्राएं या एक साल तक वैध। निजी कारों के लिए नेशनल हाइवे पर निर्बाध सफर की सुविधा।

FASTag Annual Pass : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को वाहन चालकों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। सरकार अब निजी वाहन चालकों के लिए फास्टैग आधारित वार्षिक पास की शुरुआत करने जा रही है, जिससे बार-बार टोल भुगतान और रिचार्ज की झंझट से मुक्ति मिलेगी।

गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी दी कि 15 अगस्त 2025 से यह नई योजना लागू होगी। इस योजना के तहत ₹3000 की कीमत वाला वार्षिक फास्टैग पास लॉन्च किया जाएगा। यह पास या तो एक वर्ष तक, या 200 यात्राओं तक (जो पहले हो), वैध रहेगा।

FASTag वार्षिक पास से जुड़े जरूरी तथ्य

कीमत

₹3,000

लाभ

1 वर्ष या 200 टोल यात्राएं (जो पहले हो)

वाहन श्रेणी

नॉन-कमर्शियल और निजी वाहन (कार, जीप और वैन)

लॉन्च डेट

15 अगस्त 2025

लाभ क्षेत्र

सभी राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highways)

प्राप्ति स्थान

राजमार्ग यात्रा ऐप, NHAI व MoRTH की वेबसाइट

कैसे मिलेगा वार्षिक फास्टैग पास?
जल्द ही इस पास को राजमार्ग यात्रा ऐप, एनएचएआई (NHAI) और MoRTH की आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से रिन्यू और अप्लाई करने की सुविधा मिलेगी। यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी, जिससे आम नागरिकों को आसानी हो।

FASTag Annual Pass: ऐसे करें आवेदन या रिन्यूअल?

  1. राजमार्ग यात्रा ऐप डाउनलोड करें या
  2. NHAI / MoRTH की वेबसाइट पर जाएं
  3. FASTag वार्षिक पास के लिए लिंक पर क्लिक करें
  4. अपनी वाहन डिटेल और FASTag ID दर्ज करें
  5. ₹3,000 का भुगतान करें
  6. पास सक्रिय होने के बाद आपको SMS और ईमेल द्वारा पुष्टि मिलेगी

FASTag Annual Pass के उद्देश्य और फायदे

  • वाहन मालिकों या चालकों को बार-बार FASTag रिचार्ज कराने से छुटकारा मिलेगा।
  • टोल प्लाज़ा पर लंबे इंतजार से राहत मिलेगी।
  • 60 किलोमीटर के दायरे में टोल विवादों का समाधान
  • ट्रैफिक जाम और विवाद से राहत
  • अधिक पारदर्शिता और दक्षता
  • लंबी दूरी की यात्राओं में सरलता

नितिन गडकरी ने X पर बताया फायदे

  • केंद्रीय राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने X हैंडल पर वार्षिक फास्टैग योजना की जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा रहा है। यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो वैध रहेगा।
  • यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। यह देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा को संभव बनाएगा।
  • वार्षिक पास के सक्रियण/नवीनीकरण के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI / MoRTH की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे प्रक्रिया सरल और सुगम होगी।
  • यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाज़ाओं को लेकर लंबे समय से चली आ रहें कन्सर्न्स को अधोरेखित करेगी और एक ही सुलभ लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सहज बनाएगी।
  • प्रतीक्षा समय घटाकर, भीड़ कम कर और टोल प्लाज़ाओं पर विवाद को समाप्त कर, वार्षिक पास नीति लाखों निजी वाहन चालकों के लिए तेज़, सुगम और बेहतर यात्रा अनुभव के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्नत टोलिंग टेक्नोलॉजी भी होगी लागू
गौरतलब है कि इससे पहले सरकार ने अप्रैल 2025 में घोषणा की थी कि जल्द ही एएनपीआर (ANPR) बेस्ड बैरियर-लेस टोलिंग सिस्टम को लागू किया जाएगा। यह सिस्टम ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन और RFID आधारित फास्टैग टेक्नोलॉजी का संयोजन होगा, जिससे वाहन बिना रुके ही टोल भुगतान कर सकेंगे।

फास्टैग क्या है? What is FASTag?

फास्टैग (FASTag) एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है जो भारत के राष्ट्रीय राजमार्गों पर लागू है। यह सिस्टम रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक पर काम करता है।

FASTag कैसे काम करता है?

  • वाहन की विंडस्क्रीन पर फास्टैग स्टिकर चिपकाया जाता है।
  • जब वाहन टोल प्लाजा से गुजरता है, तो टोल बूथ पर लगे सेंसर फास्टैग को स्कैन कर लेते हैं।
  • टोल शुल्क आपके लिंक किए गए प्रीपेड या बैंक खाते से अपने-आप कट जाता है।

FASTag के फायदे

  • बिना रुके टोल भुगतान, समय और ईंधन की बचत
  • कैशलेस ट्रांजैक्शन, लंबी कतारों से मुक्ति
  • टोल प्लाजा पर कम भीड़ और तेज आवाजाही

FASTag जरूरी क्यों है?
भारत सरकार ने फास्टैग को सभी चारपहिया वाहनों के लिए अनिवार्य कर दिया है। बिना फास्टैग के वाहन चालकों से डबल टोल शुल्क लिया जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story