गणतंत्र दिवस 2026: परेड देखने जाने से पहले पढ़ लें मौसम का हाल और जरूरी गाइडलाइन्स

दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान सुबह का तापमान 6 से 8 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
नई दिल्ली : देश आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, लेकिन मौसम के बदलते तेवर उत्सव के रंग में थोड़ी ठिठुरन घोल सकते हैं। उत्तर भारत में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश तक ठंड और गलन का असर बरकरार है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि आज उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं, दिल्ली के आसमान में सुबह के समय कोहरे की चादर लिपटी रहेगी, जिससे दृश्यता पर असर पड़ सकता है।
परेड के लिए घर से निकलने वाले दर्शकों को विशेष रूप से सलाह दी गई है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए अपनी तैयारी पुख्ता रखें।
उत्तर प्रदेश में मौसम का डबल अटैक
उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में आज मौसम का मिजाज काफी सख्त रहने वाला है। लखनऊ, कानपुर, आगरा और वाराणसी समेत प्रदेश के 40 से अधिक जिलों के लिए आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है।
इन इलाकों में सुबह से ही ठंडी और तेज हवाएं चलने के साथ-साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में तो ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है। इस मौसमी बदलाव के कारण दिन के तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है, जिससे परेड और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा।
दिल्ली में परेड के दौरान सावधानियां
राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान सुबह का तापमान 6 से 8 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। यद्यपि दिन चढ़ने के साथ कोहरा कम होगा और 'फ्लाईपास्ट' के लिए स्थितियां अनुकूल होने की उम्मीद है, फिर भी ठंडी हवाएं गलन पैदा करेंगी।
कर्तव्य पथ पर बैठने वाले दर्शकों को सलाह दी गई है कि वे पर्याप्त ऊनी कपड़े पहनकर ही आएं। सुरक्षा कारणों से समारोह स्थल के आसपास पार्किंग और आवाजाही के नियमों में बदलाव किया गया है, इसलिए समय से पहले घर से निकलना ही बेहतर होगा ताकि सुरक्षा जांच में किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी न मचे।
बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य का रखें ख्याल
कड़ाके की ठंड और खुले मैदान में लंबे समय तक बैठने के कारण बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। डॉक्टरों का सुझाव है कि छोटे बच्चों और बुजुर्गों को तीन परतों वाले गर्म कपड़े थर्मल, स्वेटर और जैकेट पहनाएं।
शरीर का तापमान बनाए रखने के लिए सिर को ऊनी टोपी या मफलर से ढंकना और पैरों में मोटे मोजे पहनना अनिवार्य है।
घर से निकलने से पहले कुछ गर्म पेय पदार्थ जैसे चाय या गुनगुना पानी पिएं ताकि शरीर के अंदर की गर्मी बनी रहे। सांस के मरीजों और हृदय रोगियों को विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है क्योंकि अत्यधिक ठंड उनकी परेशानी बढ़ा सकती है।
सुरक्षा नियम: क्या साथ ले जाएं और क्या नहीं
समारोह स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी है, इसलिए दर्शकों को नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। दर्शकों को केवल अपना मोबाइल फोन, आधार कार्ड और परेड का पास या टिकट ले जाने की अनुमति है।
किसी भी तरह का बड़ा बैग, खाने का डिब्बा, पानी की बोतल, ज्वलनशील पदार्थ, चाकू, कैंची या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे रेडियो और डिजिटल डायरी ले जाना पूरी तरह वर्जित है।
यदि आप पानी की बोतल या नाश्ता साथ ले जाते हैं, तो उसे सुरक्षा घेरे के बाहर ही छोड़ना होगा। सुचारू रूप से प्रवेश पाने के लिए पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के साथ सहयोग करना ही समझदारी है।
