भारत दौरे पर एरोल मस्क: बोले- पीएम मोदी शानदार नेता, भारत पहले ही बन चुका है विश्व शक्ति

Elon Musk's father India tour
Elon Musk's father on India tour : टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क के पिता एरोल मस्क भारत दौरे पर हैं। सोमवार (2 जून) को आईएएनएस से विशेष बातचीत में उन्होंने भारत के विकास, वैश्विक भूमिका और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की खुलकर सराहना की। कहा, पीएम मोदी दुनिया के सबसे अच्छे नेताओं में से एक हैं। उन्हें टेलीविजन पर देखना हमेशा आनंददायक होता है।
एरोल मस्क ने कहा, भारत वैश्विक शक्ति बन चुका है। उसकी जीडीपी इसका प्रमाण है। भारत के पास दुनिया को देने के लिए बहुत कुछ है। जब आपके पास दुनिया की चौथी सबसे बड़ी जीडीपी होती है, तो आप विश्व शक्ति होते हैं, चाहे कोई माने या न माने।
भारत की जीडीपी और वैश्विक भूमिका
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की हालिया रिपोर्ट में भी भारत की प्रगति को रेखांकित किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2025 तक 4.19 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
एरोल मस्क ने भारत की विनम्रता की प्रशंसा करते हुए कहा, 'भारत अन्य देशों की तरह खुद को आगे नहीं बढ़ाता, बल्कि बहुत विनम्र दृष्टिकोण रखता है, जो सराहनीय है। इस दौरान उन्होंने हरित प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को गति देने पर जोर दिया।
कश्मीर मुद्दे पर भारत को समर्थन
कश्मीर और भारत-पाक तनाव को लेकर एरोल मस्क ने स्पष्ट रूप से भारत का पक्ष लिया। उन्होंने आतंकवाद के साए में जी रहे कश्मीरियों के प्रति सहानुभूति जताई और कहा- आप आम लोगों को इस तरह परेशान नहीं कर सकते। आपको एक ठोस योजना बनानी होगी और इसे खत्म करना होगा। यह बिल्कुल भी सही नहीं है।
ऑपरेशन सिंदूर को समर्थन
एरोल मस्क ने पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा, 'अगर पाकिस्तान परेशानी पैदा कर रहा है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। एरोल मस्क ने भारत के आतंकवाद विरोधी अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी समर्थन किया है। कहा इस तरह की कार्रवाई जरूरी है। ताकि आम नागरिकों को बेहतर जीवन मिल सके।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत की भूमिका
एरोल मस्क की टिप्पणियां न केवल भारत की वैश्विक स्थिति को रेखांकित करती हैं, बल्कि यह भी दर्शाती हैं कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत की भूमिका को कैसे गंभीरता से ले रहा है। उनके बयान भारत के आतंकवाद विरोधी दृष्टिकोण और विकास के मॉडल के लिए महत्वपूर्ण वैश्विक समर्थन के रूप में देखे जा रहे हैं।
वैश्विक मंच पर भारत का कूटनीतिक प्रयास
सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक समर्थन जुटाने की दिशा में भी पहल जारी है। डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि के नेतृत्व में एक सर्वदलीय भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने स्पेन में आतंकवाद पीड़ितों के संगठन ‘AVT’ से बातचीत की। इसी तरह भारत के अन्य प्रतिनिधिमंडल अलग देशों में जाकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की नीति स्पष्ट कर रहे हैं।
