एक पेड़ माँ के नाम: PM मोदी ने पर्यावरण दिवस पर रोपा सिंदूर का पौधा, कहा-यह 1971 के भारत-पाक युद्ध में नारीशक्ति की वीरता का प्रतीक

PM Narendra Modi, world environment day, environment day 2025,
X

विश्व पर्यावरण दिवस पर सिंदूर का पौधा लगाते प्रधानमंत्री मोदी।  

PM मोदी ने 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत सिंदूर का पौधा लगाया। अरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट से जुड़ी पहल, पर्यावरण संरक्षण को नई दिशा।

World Environment Day 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार, 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर सिंदूर का पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण को मातृभक्ति से जोड़ा। अपने नई दिल्ली स्थित आवास में पौधरोपण कर पीएम मोदी ने इसे नारीशक्ति की वीरता का प्रतीक बताया। साथ ही ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान से जुड़कर हरित आवरण को बढ़ाने में योगदान देने की अपील की।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने X हैंडल पर पौधरोपण की तस्वीरें शेयर कर बताया कि यह पौधा उन्हें हाल ही में गुजरात के कच्छ क्षेत्र की उन वीरांगना माताओं और बहनों ने भेंट किया था, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान असाधारण साहस और पराक्रम का परिचय दिया है।

अरावली ग्रीन वॉल परियोजना को मिली गति
प्रधानमंत्री ने दिल्ली के भगवान महावीर वनस्थली पार्क में भी पौधारोपण कर अरावली ग्रीन वॉल परियोजना को बल देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया। अपने X (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर लिखा-विशेष वृक्षारोपण अभियान के साथ 'एक पेड़ माँ के नाम' पहल को मजबूती दी। यह प्रयास अरावली पर्वतमाला के पुनरुद्धार और हरित विस्तार की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने पारंपरिक पौधारोपण विधियों के अलावा, नई तकनीकों को बढ़ावा देने की बात कही। खासतौर पर उन शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में जहाँ जगह की कमी है।


मेरी लाइफ पोर्टल से जुड़ेगा हर पौधा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पौधारोपण गतिविधियों को अब मेरी लाइफ पोर्टल पर जियो-टैग किया जाएगा। ताकि, इनकी निगरानी और रखरखाव पारदर्शी और तकनीकी रूप से संभव हो। पीएम मोदी ने युवाओं से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की है। कहा, हर युवा को अपने आसपास हरित आवरण को बढ़ाने में योगदान देना चाहिए।

क्यों महत्वपूर्ण है अरावली?
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर अरावली पर्वतमाला की पारिस्थितिकीय महत्ता को रेखांकित किया। बताया कि यह पर्वत श्रृंखला गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली तक फैली है, लेकिन खनन, शहरीकरण और वन कटाई के कारण इसका संतुलन बिगड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार, जल प्रणालियों में सुधार करेगी। साथ ही धूल भरी आंधियों पर अंकुश लगाकर थार रेगिस्तान के विस्तार को रोकेगी। इसके लिए स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर पुनरुद्धार अभियान चलाया जाएगा।

कंगना रनौत ने किया समर्थन
भाजपा सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री की पहल की सराहना करते अपने निवास पर पौधरोपण किया है। कहा, हमें पर्यावरण विरासत में मिला है, लेकिन इसे हमें आने वाली पीढ़ियों को सौंपना भी है। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ मुहिम लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ती है। आज मैंने संतरे का पेड़ लगाया है और प्रधानमंत्री का धन्यवाद करती हूं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story