ED ने गूगल और मेटा को भेजा नोटिस: सट्टेबाजी ऐप केस में पूछताछ के लिए समन जारी

ED notice to Google and Meta
X

ED notice to Google and Meta

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स मामले में गूगल और मेटा को नोटिस जारी किया है। 21 जुलाई को दोनों कंपनियों से पूछताछ होगी।

ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े एक बड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने टेक दिग्गज Google और Meta को नोटिस जारी करते हुए उन्हें 21 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया है। एजेंसी का आरोप है कि इन कंपनियों ने ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को विज्ञापन और प्रमोशन की सुविधा दी, जो अवैध सट्टेबाज़ी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर अपराधों में शामिल हैं। यह कार्रवाई ऐसे वक्त में हुई है जब कई फिल्मी सितारों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर भी इन ऐप्स के प्रचार में शामिल होने के आरोप लग चुके हैं। अब जांच का दायरा टेक कंपनियों तक पहुंचने से मामला और गंभीर हो गया है।

सट्टेबाजी के खिलाफ सख्त कार्रवाई
यह पहली बार है जब भारत में काम कर रही बड़ी टेक कंपनी को सट्टेबाजी जैसे मामले में सीधे जवाबदेह ठहराया जा रहा है। ED की यह कार्रवाई ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ चल रहे व्यापक अभियान का हिस्सा है, जिसमें बड़े नामों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की भूमिका की जांच की जा रही है। इससे यह साफ़ होता है कि जांच अब और बड़े स्तर पर हो रही है।

‘स्किल बेस्ड गेम’ के नाम पर चल रहा सट्टेबाजी का खेल
ED ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के एक बड़े नेटवर्क की बारीकी से जांच कर रहा है। कई ऐप्स खुद को ‘स्किल बेस्ड गेम’ बताते हैं, लेकिन असल में ये अवैध सट्टेबाजी में लिप्त हैं। माना जा रहा है कि इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए करोड़ों रुपये की काली कमाई की गई, जिसे हवाला चैनलों के जरिए छुपाया गया।

कई बड़े हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज
पिछले हफ्ते ED ने 29 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिनमें मशहूर अभिनेता, टीवी होस्ट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स शामिल हैं। आरोप है कि इन लोगों ने अवैध सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार किया। इनमें प्रकाश राज, राणा दग्गुबाती और विजय देवरकोंडा जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। इन पर आरोप है कि उन्हें प्रचार के लिए भारी रकम दी गई थी।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story