मतदाता पहचान-पत्र: महज 15 दिन में मिलेगा वोटर ID कार्ड, ऐसे करें आवेदन; ECI ने शुरू की रियल-टाइम ट्रैकिंग सेवा

Voter ID card documents, Voter card status, Voter ID Online Apply, e-voter card download
X

घर बैठे बनवाएं नया वोटर ID कार्ड? जानिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया। 

भारतीय चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि अब मतदाता सूची में अपडेट के 15 दिनों के भीतर वोटर ID कार्ड (EPIC) वितरित किए जाएंगे। नई व्यवस्था में रियल-टाइम ट्रैकिंग, SMS अलर्ट और डाक विभाग से API एकीकरण शामिल है।

Voter ID Card : भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने लोकतंत्र के सशक्तीकरण के लिए बड़ा कदम उठाया है। इसके अनुसार, अब मतदाता सूची में नाम जुड़ने के महज 15 दिन में वोटर फोटो पहचान पत्र (EPIC) जारी कर दी जाएगी। अभी इस प्रक्रिया में एक महीने से अधिक का समय लग जाता था। निर्वाचन आयोग ने इसके लिए रियल टाइम ट्रैकिंग भी शुरू किया है।

यह पहल देश के डिजिटल लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे नागरिकों को समय पर और पारदर्शी तरीके से सेवाएं मिलेंगी।

ECI: नई व्यवस्था की प्रमुख विशेषताएं

  • रियल-टाइम ट्रैकिंग: मतदाता अब अपने वोटर ID कार्ड की जनरेशन से लेकर डिलीवरी तक की पूरी स्थिति ऑनलाइन ट्रैक कर सकेंगे।
  • SMS अलर्ट: हर स्टेप पर मतदाताओं को SMS के जरिए अपडेट मिलता रहेगा।
  • समर्पित आईटी मॉड्यूल: ECI ने ECINET प्लेटफॉर्म पर नया आईटी मॉड्यूल लॉन्च किया है, जिसे भारतीय डाक विभाग की API से जोड़ा गया है।
  • बेहतर वर्कफ़्लो: नई प्रणाली पहले की तुलना में अधिक सुरक्षित, पारदर्शी और तेज है।

वोटर ID के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  1. NVSP पोर्टल पर जाएं।
  2. साइन-अप कर मोबाइल नंबर, ईमेल और कैप्चा दर्ज करें।
  3. OTP से सत्यापन कर खाता बनाएं।
  4. लॉग इन कर “Form 6” भरें।
  5. आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन सबमिट करें।

Voter ID: आवेदन की स्थिति कैसे ट्रैक करें?

  1. NVSP पोर्टल पर लॉगिन करें।
  2. “Track Application Status” विकल्प चुनें।
  3. संदर्भ नंबर दर्ज करें और राज्य सिलेक्ट करें।
  4. स्थिति देखने के लिए “Submit” पर क्लिक करें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story