Bihar Election: चुनाव आयोग ने दूसरे दिन बुलाई बैठक, बिहार विधानसभा चुनाव पर की समीक्षा

ECI Review Meeting for bihar election 2025
X

भारतीय निर्वाचन आयोग ने बिहार चुनाव को लेकर की समीक्षा बैठक। 

भारतीय निर्वाचन आयोग ने दूसरे दिन बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। उधर, भारतीय जनता पार्टी ने भी चुनाव समिति की बैठक बुलाई है।

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां राजनीतिक दल सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन में जुटे हैं, वहीं दूसरी तरफ भारतीय निर्वाचन आयोग ने आज बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की है। इससे पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम ने बिहार की विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया।

भारतीय निर्वाचन आयोग ने आज सुबह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की दूसरे दिन तैयारियों की समीक्षा की गई। इनमें प्रवर्तन एजेंसियों के प्रमुखों के अलावा नोडल अधिकारी भी मौजूद रहे। संभावना जताई जा रही है कि चुनाव आयोग की ओर से आज दोपहर बाद व्यापक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तैयारियों से संबंधित निर्णय साझा किए जा सकते हैं।

इससे पूर्व शनिवार को भी चुनाव आयोग ने बिहार के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक की थी। जेडीयू ने जहां एक चरण में चुनाव कराए जाने की मांग उठाई थी, वहीं दूसरी तरफ आरजेडी ने एसआईआर प्रक्रिया के दौरान हटाए गए 3.64 लाख मतदाताओं का डेटा जारी करने की मांग की थी। चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया था कि सभी राजनीतिक दलों से समन्यव स्थापित कर चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्वक तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा।

भाजपा करेगी चुनाव समिति की बैठक

भारतीय जनता पार्टी की चुनाव समिति की बैठक हुई थी। बताया जा रहा है कि आज रविवार को भी चुनाव समिति की बैठक जारी रहेगी। बैठक में उन सीटों पर विशेष फोकस रहेगा, जिन्हें 2020 के विधानसभा चुनाव में गंवा दिया था। इसके अलावा बची सीटों पर भी योग्य उम्मीदवारों पर मंथर जारी रहेगा। वर्तमान विधायकों के प्रदर्शन पर भी चर्चा की जाएगी। बता दें कि शनिवार को भी चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें 60 सीटिंग सीटों पर मंथन हुआ था। सूत्रों की मानें तो संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी गहन मंथन चल रहा है और जल्द ही इन उम्मीदवारों की फाइनल सूची सामने आ सकती है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story