Earthquake: असम में 5.8 तीव्रता का भूकंप, गुवाहाटी समेत कई इलाकों में हिली धरती

Assam earthquake Today
X

Assam earthquake

असम में रविवार शाम 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। गुवाहाटी और कई जिलों में तेज झटके महसूस किए गए। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

Assam earthquake: रविवार शाम असम में भूकंप के तेज झटकों से दहशत फैल गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, 5.8 तीव्रता का यह भूकंप उदलगुड़ी जिले में शाम 4:41 बजे आया, जिसकी गहराई मात्र 5 किलोमीटर थी। झटके इतने तीव्र थे कि राजधानी गुवाहाटी समेत कई जिलों में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और आसपास के उत्तर-पूर्वी राज्यों व भूटान तक इसका असर महसूस किया गया।

झटके असम के अलावा उत्तर-पूर्वी राज्यों और पड़ोसी देश भूटान में भी महसूस किए गए। गुवाहाटी में लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। एक स्थानीय निवासी ने कहा, "ऐसा लगा जैसे ये कभी रुकेगा ही नहीं।"

सीएम ने कहा- नुकसान या जनहानि की खबर नहीं है

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स (X) पर लिखा कि अभी तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की खबर नहीं है। उन्होंने कहा, "हम हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।"

पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी ट्वीट कर सभी की सुरक्षा और कुशलता की कामना की।

क्यों आता है भूकंप?

असम भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में आता है और NCS ने इसे सिस्मिक जोन-5 (बहुत सक्रिय क्षेत्र) में रखा है। यहां पहले भी बड़े भूकंप आ चुके हैं, जिनमें 1950 का असम-तिब्बत भूकंप (8.6 तीव्रता) और 1897 का शिलांग भूकंप (8.1 तीव्रता) शामिल हैं।

भूकंप के दौरान क्या करें?

  • घबराएं नहीं और तुरंत सुरक्षित जगह तलाशें।
  • मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे शरण लें।
  • खिड़की, दरवाजे और भारी वस्तुओं से दूर रहें।
  • खुले मैदान में जाने की कोशिश करें।

भूकंप के दौरान क्या न करें?

  • सीढ़ियों या लिफ्ट का इस्तेमाल न करें।
  • गैस सिलेंडर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को तुरंत न चलाएं।
  • अफवाहों पर ध्यान न दें, केवल आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story