दशहरा 2025: देशभर में रावण दहन और रामलीला का आकर्षण, बारिश ने कई जगहों पर बिगाड़ी रौनक; देखें वीडियो

दशहरा उत्सव
X

 

Dussehra 2025: दशहरा 2025 पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। दिल्ली, पटना, जयपुर में बारिश ने उत्सव को प्रभावित किया, वहीं भोपाल में 111 फीट रावण दहन आकर्षण बना।

देशभर में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया, लेकिन कई शहरों में बारिश ने उत्सव की रौनक को प्रभावित किया। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, और रावण दहन इसका मुख्य आकर्षण रहा। विभिन्न शहरों में लोग रावण के विशाल पुतलों के दहन को देखने के लिए उमड़ पड़े।

इस अवसर पर रामलीला, रावण दहन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को जोश से भर दिया। दिल्ली, पटना, जयपुर, भोपाल सहित विभिन्न शहरों में रावण के विशाल पुतलों का दहन प्रमुख आकर्षण रहा। हालांकि बारिश ने कई जगहों पर उत्सव को प्रभावित किया।

पटना में बारिश की आशंका के कारण रावण दहन जल्दी किया गया, जबकि दिल्ली में जोरदार बारिश ने उत्सव की चमक को कम कर दिया, जिसके चलते प्रधानमंत्री का कार्यक्रम भी रद्द हुआ। जयपुर में बारिश के कारण रावण के पुतले बह गए, जिससे आयोजकों को निराशा हुई। इसके विपरीत, भोपाल के जम्बूरी मैदान में 111 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन भव्य रहा।

देश के अन्य हिस्सों में मेलों, रामलीला और धार्मिक आयोजनों ने उत्सव को और रंगीन बनाया। बारिश की चुनौतियों के बावजूद, लोगों का उत्साह और सांस्कृतिक एकता इस पर्व में स्पष्ट रूप से झलकी।

देखें वीडियो

कोटा: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दशहरा मैदान में आयोजित दशहरा समारोह में शामिल हुए। यहां 230 फीट रावण के पुतले दहन किया गया।

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में दशहरा समारोह के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।

गुजरात: राजकोट में दशहरा के अवसर पर रावण का पुतला दहन किया गया।


Live Updates

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story