जम्मू-कश्मीर के डोडा में बड़ा हादसा: 200 फीट गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 10 जवान शहीद, कई घायल

jammu kashmir doda army vehicle accident
X

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना का वाहन 200 फीट गहरी खाई में गिरा, 4 जवान शहीद।

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना का वाहन 200 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में 10 जवान शहीद हो गए, जबकि कुछ घायल बताए जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर।

Army vehicle accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से गुरुवार को एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय सड़क पर खन्नी टॉप के पास सेना का एक बुलेटप्रूफ वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में भारतीय सेना के 10 जवान शहीद हो गए। इस हादसे में कई अन्य गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।

कैसे हुआ हादसा?

अधिकारियों के अनुसार, सेना का यह वाहन कुल 17 जवानों को लेकर एक ऊंचाई वाले अग्रिम पोस्ट की ओर जा रहा था। इसी दौरान खन्नी टॉप के पास तीखे मोड़ पर चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद गाड़ी सड़क से फिसलते हुए गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही सेना और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।


रेस्क्यू ऑपरेशन और घायलों का इलाज

घटनास्थल पर पहुंची बचाव टीमों ने खाई में उतरकर जवानों को बाहर निकाला। मौके पर 4 जवानों को मृत घोषित किया गया था। बाद में खबर आई कि लगभग 10 जवान इस हादसे में शहिद हो गए हैं, जबकि कई अन्य घायल हैं। घायलों में से कुछ जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें विशेष इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर उधमपुर स्थित सैन्य अस्पताल भेजा गया है। अन्य घायलों का इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहा है।

शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

हादसे के बाद पूरे सैन्य और प्रशासनिक तंत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। शहीद जवानों के बलिदान को सलाम करते हुए सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रशासन की ओर से शहीदों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया गया है।

सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की। साथ ही तेजी से चलाए गए बचाव और राहत कार्यों की तारीफ की।


हादसे की जांच शुरू

सेना ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं। शुरुआती तौर पर खराब सड़क और ऊंचाई वाले इलाके में कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को हादसे की वजह माना जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story