Sanatan Ekta Padyatra: CM डॉ मोहन यादव ने लिया पं. धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा में हिस्सा, सड़क पर बैठकर पाया प्रसाद

CM डॉ मोहन यादव ने लिया पं. धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा में हिस्सा, सड़क पर बैठकर पाया प्रसाद
X

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री। 

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी यात्रा में शामिल हुए।

(एपी सिंह ) Sanatan Ekta Padyatra : बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा अपने 10वें और अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। इस खास मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी यात्रा में शामिल हुए और उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के साथ सड़क पर बैठकर पूड़ी-सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया। यात्रा के दौरान 5 किलोमीटर तक सड़कों पर लोगों का विशाल सैलाब उमड़ पड़ा। कई स्थानों पर बुलडोजर पर बैठकर भक्तों ने शास्त्री जी पर फूलों की बारिश की, जो दृश्य देखने लायक था।

यात्रा में उमड़ी भीड़ को देखकर धीरेंद्र शास्त्री भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि भक्त अलग-अलग राज्यों से घर-परिवार छोड़कर आए हैं-कोई बिहार से आया है, कोई महाराष्ट्र से, यहां तक कि एक छोटा भक्त जिसकी मां वेंटिलेटर पर है, वह भी पदयात्रा में शामिल होने पहुंचा। यह दृश्य उनके मन को गहराई से छू गया। उन्होंने कहा कि कभी कल्पना नहीं थी कि हनुमान जी इतनी भव्य यात्रा करवाएंगे। शास्त्री ने कहा-यह देश बाबर का नहीं, यह रघुवर का देश है।

मथुरा में कुल 55 किलोमीटर लंबी यात्रा का आज समापन हो गया। इसके बाद बड़े स्तर पर सनातन सभा आयोजित की जाएगी। लगभग 15 एकड़ में बने विशाल मैदान में हजारों श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। एक भव्य मंच भी तैयार किया गया है, जहां से संत समुदाय प्रवचन और आशीर्वचन देंगे। इस कार्यक्रम में जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी, देवकीनंदन जी महाराज सहित ब्रज के अनेक संतों के भाग लेने की संभावना है।

इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली सरकार के कई कैबिनेट मंत्रियों के भी आने की संभावना जताई जा रही है। शनिवार की रात कार्यक्रम में बॉलीवुड और भक्ति संगीत के कई नामचीन गायक बी प्राक, जुबिन नौटियाल और स्वाति मिश्रा ने अपनी आवाज से माहौल भक्ति रंग में रंग दिया। जुबिन नौटियाल तो यात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री का हाथ थामे चलते नजर आए। काशी से आए ब्राह्मणों के दल ने यात्रा स्थल पर विशेष आरती की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story