DGCA की एडवाइजरी: फ्लाइट में मोबाइल का नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल, विंडो शेड्स बंद, फोटो लेना मना!

फ्लाइट में मोबाइल का नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल, विंडो शेड्स बंद, फोटो लेना मना!
X
DGCA ने साफ किया है कि इन नियमों का उल्लंघन करने वाले यात्रियों पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इसलिए सभी को इन दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

DGCA New Guidelines: देश की सुरक्षा के लिहाज़ से एक बड़ा कदम उठाया गया है। 20 मई 2025 से, DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ने चार प्रमुख डिफेंस एयरफील्ड्स पर वाणिज्यिक उड़ानों के लिए नई सुरक्षा गाइडलाइंस लागू कर दी हैं। ये निर्देश रक्षा मंत्रालय की सिफारिश पर तैयार किए गए हैं, जिससे उड़ानों के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा से कोई समझौता न हो।

कौन-कौन से एयरपोर्ट्स हैं शामिल?
अमृतसर एयरपोर्ट, जम्मू एयरपोर्ट, श्रीनगर एयरपोर्ट, जैसलमेर एयरपोर्ट ये सभी एयरपोर्ट रक्षा मंत्रालय के अधीन हैं, लेकिन इनसे सिविल फ्लाइट्स भी संचालित होती हैं।

क्या हैं नए नियम?

विंडो शेड्स रहेंगे बंद:
टेक-ऑफ और लैंडिंग के दौरान सभी पैसेंजर सीटों की विंडो शेड्स बंद रखना अनिवार्य कर दिया गया है। विमान जब तक 10,000 फीट की ऊंचाई पार नहीं कर लेता (या लैंडिंग के समय उससे नीचे नहीं आता), तब तक शेड्स खुले नहीं रह सकते।

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर रोक:
अब इन डिफेंस एयरफील्ड्स से उड़ानों के टेक-ऑफ और लैंडिंग के समय कोई भी यात्री फोटो या वीडियो नहीं ले सकेगा।

इमरजेंसी विंडो ओपन रहेंगी:
केवल आपातकालीन खिड़कियां पहले की तरह खुली रहेंगी ताकि सुरक्षा में कोई बाधा न आए।

क्रू को SOP तैयार करने के निर्देश:
एयरलाइंस, चार्टर्ड और हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों को कहा गया है कि वे स्पष्ट SOP तैयार करें और यात्रियों को उड़ान से पहले ये जानकारी जरूर दें।

नियम तोड़े, तो होगी कार्रवाई!
DGCA ने साफ किया है कि इन नियमों का उल्लंघन करने वाले यात्रियों पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इसलिए सभी को इन दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story