कांग्रेस IT सेल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: पीएम मोदी-मां का AI वीडियो बनाने पर FIR दर्ज, BJP बोली- यह मातृत्व का अपमान

PM Modi Mother Heeraben AI Video Delhi PoliCe Fir Congress It Cell
X

PM Modi Mother Heeraben AI Video

दिल्ली पुलिस ने बिहार कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी और उनकी मां का AI वीडियो पोस्ट किए जाने पर FIR दर्ज की है। भाजपा ने इसे पीएम पर निजी हमला और मातृत्व का अपमान बताया, जबकि कांग्रेस ने बचाव किया।

कांग्रेस की बिहार इकाई द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी का एआई-जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर साझा करने के बाद विवाद गहराता जा रहा है। इस वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांग्रेस आईटी सेल नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। भाजपा ने इस वीडियो को पीएम मोदी पर निजी हमला और मातृत्व का अपमान करार दिया है।

दिल्ली पुलिस में मामला दर्ज

भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने नॉर्थ एवेन्यू थाने में कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस आईटी सेल को मुख्य आरोपी बनाते हुए FIR दर्ज की है। शिकायत में कहा गया कि यह वीडियो न केवल प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल करता है बल्कि उनकी मां और मातृत्व की गरिमा का भी अपमान करता है।

कांग्रेस ने वीडियो का किया बचाव

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, ''किसी मां का अपने बेटे को सही रास्ता दिखाना अपमान कैसे हो सकता है? इसमें (वीडियो) न तो मां का अपमान है और न बेटे का।''

पीएम मोदी की मां को गाली

यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर विवाद हुआ है। 27 अगस्त को दरभंगा में कांग्रेस-राजद की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान भी मंच से कथित रूप से पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां पर आपत्तिजनक नारे लगे थे। इसके विरोध में एनडीए ने बिहार बंद कराया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story