दिल्ली ब्लास्ट: क्या ‘व्हाइट कॉलर’ बन गया आतंक का नया चेहरा? जानिए आज रात 7:55 बजे सिर्फ inh पर

delhi blast news in hind, delhi white collar terror module
X
दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े ‘व्हाइट कॉलर’ टेरर मॉड्यूल का खुलासा। 2,900 किलो विस्फोटक बरामद। क्या आतंकवाद का नया चेहरा सामने है? देखिए पूरी चर्चा।

दिल्ली के लालकिले के पास सोमवार को हुए धमाके ने देश को हिला कर रख दिया है। लेकिन इस हमले का सबसे खतरनाक पहलू क्या है?

यह सिर्फ एक आतंकी हमला नहीं, बल्कि ‘व्हाइट कॉलर’ टेरर मॉड्यूल का संकेत है।

एक ऐसा मॉड्यूल, जिसमें कथित तौर पर शामिल लोग समाज में प्रतिष्ठित नजरिए से देखे जाते हैं।

दिल्ली ब्लास्ट से कुछ ही घंटे पहले फरीदाबाद में एक बड़े "व्हाइट कॉलर टेरर नेटवर्क" का भंडाफोड़ हुआ था।

इस मॉड्यूल से 2,900 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया, जिसमें अमोनियम नाइट्रेट होने की आशंका जताई जा रही है।

जांच एजेंसियों के अनुसार, यह नेटवर्क जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार गजावत-उल-हिंद जैसे आतंकी संगठनों से जुड़ा था और इसका नेटवर्क कश्मीर से लेकर हरियाणा और उत्तर प्रदेश तक फैला था।

अब सवाल बेहद गंभीर हैं-

  • इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक इकट्ठा कैसे किया गया?
  • क्या भारत में आतंकवाद का चेहरा बदल रहा है?
  • क्या आतंकी संगठन अब पढ़े-लिखे, प्रोफेशनल लोगों का इस्तेमाल कर रहे हैं?
  • और सबसे बड़ा सवाल- यदि आतंकी व्हाइट कॉलर पहन ले, तो उसे पहचाना कैसे जाए?

इसी गंभीर विषय पर हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ देखिए सबसे बड़ी बहस-

दिल्ली ब्लास्ट: आतंकी खेल में ‘व्हाइट कॉलर’ का मेल

आज रात 7:55 बजे, सिर्फ INH NEWS पर

पैनलिस्ट:

  • रत्नाकर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता
  • अतीक उर रहमान, मुस्लिम स्कॉलर
  • रामनिवास, पूर्व DGP छत्तीसगढ़
  • अजय शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार

लाइव देखें यहां-

https://www.youtube.com/@Inh24X7



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story