ब्रह्मोस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग सेटर का उद्घाटन: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाक को चेताया, कहा- हमारी धमक रावलपिंडी तक

Defence Minister Rajnath Singh
X
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह। 
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज लखनऊ में ब्रह्मोस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने पाकिस्तान को सख्त लहजे में चेतावनी दी। जानिये क्या कहा?

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस एकीकरण और प्रशिक्षण सुविधा का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि भारत के रक्षा क्षेत्र को मजबूत करने में लखनऊ भी योगदान देने जा रहा है, जो न केवल लखनऊ के लिए बल्कि यूपी और पूरे देश के लिए गर्व का दिन है। इस दौरान रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान पर भी तीखा हमला बोला।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाया। लेकिन, पाकिस्तान ने न केवल भारतीय नागरिकों को निशाना बनाया बल्कि मंदिर, गुरुद्वार और गिरिजाघर पर भी हमला करने का प्रयास किया। भारतीय सेना ने हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना की धमक उस रावलविंडी तक सुनी गई, जहां पाकिस्तानी सेना का हेडक्वार्टर मौजूद है।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया भारत है जो आतंकवाद के खिलाफ सरहद के इस पार और उस पार दोनों तरफ प्रभावी कारवाई करेगा

आज का दिन शक्ति की आराधना का दिन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस एकीकरण और प्रशिक्षण सुविधा के उद्घाटन दिवस को शक्ति की आराधना का दिवस बताया। कहा कि शक्ति की अराधना, हमारी सेनाओं में निहित होकर दुश्मन पर कहर बरपाती है। उन्होंने कहा कि आज का दिन व्यक्तिगत रूप से बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि मैंने सपना देखा था कि हमारा शहर लखनऊ भारत के रक्षा क्षेत्र को मजबूत करने में अहम योगदान दे। अब वो सपना पूरा होने जा रहा है।

वाजपेयी जी को किया याद
इस मौके पर रक्षा मंत्री पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी को भी याद किया। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस है। आज के दिन श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में हमारे वैज्ञानिकों ने 1998 में पोखरण में परमाणु परीक्षण कर पूरी दुनिया को भारत की ताकत दिखाई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story