Darjeeling Landslide Tragedy: दार्जिलिंग हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM मोदी ने जताया शोक, अब तक 13 लोगों की मौत

darjeeling-landslide-2025-president-murmu-pm-modi-condolences-heavy-rainfall-tragedy
X

दार्जिलिंग हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM मोदी ने जताया शोक

Darjeeling Landslide News: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में भारी बारिश और भूस्खलन से बड़ी तबाही हुई है। अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है।

Darjeeling Landslide: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में भारी बारिश और लगातार भूस्खलन के कारण 13 लोगों की मौत हो गई है। कई इलाके जलमग्न हैं और सड़कों के टूटने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है।

प्रशासन ने कहा है कि नॉर्थ बंगाल हिल्स में भारी तबाही हुई है, जिसमें मिरिक क्षेत्र में पुल टूटने से 9 लोगों की मौत हुई, जबकि सुकिया इलाके में अलग-अलग भूस्खलनों में 4 लोग मारे गए।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व Twitter) पर पोस्ट करते हुए कहा, ''दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण हुई मौतें अत्यंत दुखद हैं। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।''

राष्ट्रपति ने राहत और बचाव कार्यों की सफलता की भी प्रार्थना की और प्रभावित परिवारों को हिम्मत बनाए रखने का संदेश दिया।

प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दार्जिलिंग में हुई इस त्रासदी पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ''दार्जिलिंग में पुल दुर्घटना और भूस्खलन से हुई जानमाल की हानि से अत्यंत व्यथित हूं। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।''

पीएम मोदी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है और प्रभावित लोगों की सहायता के लिए हरसंभव मदद दी जाएगी।

दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी और सिक्किम से संपर्क टूटा

लगातार बारिश के कारण NH-10 बह गया, जिससे दार्जिलिंग, सिक्किम और कालिम्पोंग का आपसी संपर्क पूरी तरह टूट गया है।

कई स्थानों पर सड़कें धंस गई हैं और संचार सेवाएं बाधित हैं। प्रशासन ने दार्जिलिंग के सभी टूरिस्ट पॉइंट्स को बंद कर दिया है और पर्यटकों से कहा है कि वे होटल से बाहर न निकलें।

मौसम विभाग की चेतावनी

कोलकाता के अलीपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने पहले ही दार्जिलिंग और उत्तर बंगाल में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी थी। शनिवार रात से शुरू हुई बारिश रविवार सुबह तक जारी रही, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में तबाही का माहौल बन गया है। अगले दो दिनों तक और बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे राहत एवं बचाव कार्यों में कठिनाई आ सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story