Live

Cyclone Montha: चक्रवात ‘मोंथा’ हुआ कमजोर, अब गहरे अवदाब में बदला; IMD का ताजा अपडेट

Cyclone Montha Live Updates: आज रात तट से टकराने की आशंका।
X

Cyclone Montha Live Updates: आज रात तट से टकराने की आशंका। (Photo- ANI)

Cyclone Montha; तटीय आंध्र प्रदेश पर बना चक्रवात ‘मोंथा’ अब गहरे अवदाब में बदल गया है। IMD ने बताया कि इसकी तीव्रता घट गई है, पर बारिश और तेज हवाओं की संभावना बनी है।

Cyclone Montha LIVE UPDATE: तटीय आंध्र प्रदेश पर बना चक्रवाती तूफान 'मोंथा' अब कमजोर पड़ गया है और गहरे अवदाब में बदल चुका है। पिछले छह घंटों में यह लगभग 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ा और अपनी तीव्रता खो चुका है।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बुधवार सुबह यह प्रणाली भद्राचलम (तेलंगाना) से लगभग 50 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व, खम्मम से 110 किमी पूर्व, मलकानगिरी (ओडिशा) से 130 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम और जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से 220 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में स्थित थी।

विभाग ने बताया कि अगले छह घंटों में यह अवदाब आंध्र प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के हिस्सों से गुजरते हुए धीरे-धीरे कमजोर पड़ जाएगा। इसके प्रभाव से कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं (30–40 किमी प्रति घंटा) चल सकती हैं, लेकिन किसी बड़े खतरे की संभावना नहीं है।

दूसरी ओर, पूर्व-मध्य अरब सागर पर बना एक और अवदाब पिछले तीन घंटों से लगभग स्थिर है। सुबह 8:30 बजे यह अक्षांश 17.9° उत्तर और देशांतर 69.2° पूर्व पर स्थित था। यह मुंबई से 410 किमी पश्चिम-दक्षिणपश्चिम, वेरावल (गुजरात) से 430 किमी दक्षिण-पश्चिम और पणजी (गोवा) से 560 किमी पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा में है।

आईएमडी के अनुसार, यह सिस्टम अगले 36 घंटों में उत्तर-पूर्व दिशा की ओर बढ़ेगा। फिलहाल इससे पश्चिमी तट (गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा) पर हल्की बारिश या समुद्र में तेज लहरों की संभावना है, लेकिन कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

मौसम विभाग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर ताजा अपडेट साझा करते हुए नागरिकों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें और किसी भी अफवाह से बचें।

विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून के बाद के मौसम में ऐसे चक्रवात सामान्य हैं, लेकिन जलवायु परिवर्तन के चलते इनकी आवृत्ति और तीव्रता बढ़ रही है। विभाग की सैटेलाइट टीमें इस सिस्टम पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

आईएमडी के अनुसार, तेलंगाना में अत्यंत भारी वर्षा और तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, विदर्भ, सौराष्ट्र और कच्छ और मराठवाड़ा में भारी वर्षा की संभावना है।

Live Updates

  • 29 Oct 2025 10:24 AM

    चक्रवात मोन्था- Live Updates: ओडिशा | चक्रवात मोन्था के टकराने के बाद गंजम जिले के गोपालपुर समुद्र तट पर तेज़ हवाएं चल रही हैं और समुद्र पर लहरें उफान मार रही हैं।


  • 29 Oct 2025 10:10 AM

    ‘मोंथा’ तूफान ने आंध्र प्रदेश में बर्बाद की केले की फसल

    चक्रवात मोन्था- Live Updates: चक्रवात ‘मोंथा’ से आंध्र प्रदेश के कोनासीमा जिले में केले की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है।

    चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ अब तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से होते हुए उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है।

    मौसम विभाग (IMD) के अनुसार: अगले 3 घंटों में यह गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल जाएगा। उसके बाद के 6 घंटों में और कमज़ोर होकर साधारण दबाव क्षेत्र बन जाएगा।

  • 29 Oct 2025 9:43 AM

    तेलंगाना में मौसम बदला, हैदराबाद में भारी बारिश का अलर्ट

    चक्रवात मोन्था- Live Updates: तेलंगाना: Cyclone Montha | हैदराबाद में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है, कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।


  • 29 Oct 2025 9:40 AM

    आंध्र प्रदेश में कमजोर हुआ चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’

    चक्रवात मोन्था- Live Updates: आंध्र प्रदेश: गंभीर चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ अब कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदल गया है और वर्तमान में तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर सक्रिय है।

    मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यह प्रणाली उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा में तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की ओर बढ़ेगी और अगले 3 घंटों में गहरे दबाव (Deep Depression) में, जबकि उसके बाद के 6 घंटों में दबाव (Depression) में कमजोर पड़ जाएगी।

    (डॉ. बी. आर. अंबेडकर कोनसीमा जिले के अमलापुरम से दृश्य)

  • 28 Oct 2025 8:24 PM

    काकीनाडा तट से टकराया तूफान ‘मोंथा’

    चक्रवात मोन्था- Live Updates: गंभीर चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यह अगले 3 से 4 घंटों के भीतर आंध्र प्रदेश तट को मछलीपट्टनम और कालिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के आसपास पार करेगा। इस दौरान इसकी अधिकतम स्थायी हवा की गति 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने की संभावना है, जबकि झोंकों की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। तट पार करने की प्रक्रिया अगले 3 से 4 घंटों तक जारी रहने का अनुमान है।



     


  • 28 Oct 2025 5:44 PM

    मछलीपट्टनम में भारी बारिश- तेजतूफान, पेड़ गिरे

    चक्रवात मोन्था- Live Updates: मछलीपट्टनम: चक्रवात मोन्था के प्रभाव से शहर में मुसलाधार बारिश हुई और 50-60 किमी/घंटे की गति से हवाएं चलीं। पेड़ गिरने से मंगिनापुडी बीच मार्ग बाधित हो गया, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई।


  • 28 Oct 2025 5:35 PM

    चक्रवात मोन्था- Live Updates:

    अन्नामय्या, आंध्र प्रदेश: चक्रवात मोन्था के बीच भारी बारिश के बाद वेलिगालु परियोजना के गेट खोल दिए गए हैं। लगभग 750 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।


  • 28 Oct 2025 5:05 PM

    काकीनाड़ा में समुद्र मारने लगा उफान

    चक्रवात मोन्था- Live Updates: आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा में साइक्लोन मोंथा के प्रभाव से समुद्र उफान मार रहा है। इसका नजारा काकीनाड़ा-उप्पाड़ा बीच रोड पर देखा जा सकता है। तेज हवाओं और ऊंची लहरों के कारण सड़क पर पानी भर गया है और तटवर्ती इलाके में भारी तबाही मच रही है।


    स्थानीय लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रहे हैं, जबकि एनडीआरएफ टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं।

    भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, यह एक गंभीर चक्रवाती तूफान है, जिससे तटीय आंध्र प्रदेश में अत्यधिक भारी वर्षा, बाढ़ और नुकसान की आशंका है।

    नागरिकों से अपील है कि घरों में रहें। मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करें और आपातकाल में हेल्पलाइन 1077 पर संपर्क करें।

  • 28 Oct 2025 4:57 PM

    चक्रवात मोन्था- Live Updates:

    आंध्र की तरफ 110 किमी/घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है मोन्था तूफान। शाम साढ़े पांच बजे काकीनाडा से टकराएगा। 

  • 28 Oct 2025 2:26 PM

    काकीनाडा में उठ रही हैं प्रचंड समुद्री लहरें

    चक्रवात मोन्था- Live Updates: काकीनाडा, आंध्र प्रदेश। प्रचंड समुद्री लहरें तटीय इलाकों को तबाह कर रही हैं और समुद्र किनारे की संपत्तियों को भारी क्षति पहुंचा रही हैं। इसका नजारा वीडियो में देख सकते हैं।

    जिला प्रशासन ने लोगों से तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की अपील की है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवात मोन्था आज शाम या रात में मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के निकट आंध्र प्रदेश तट से टकराएगा, जिसमें हवा की अधिकतम गति 90-100 किमी/घंटा से बढ़कर 110 किमी/घंटा तक हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story